अंता विधान सभा उपचुनाव में 83% मतदान का अनुमान, नजरें एग्जिट पोल पर टिकी

0
14

बारां। AAnta assembly seat Election : राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से अंता विधानसभा चुनाव को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान में भाग लेने और लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाने की अपील की।

अंता उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 77.17% मतदान हो चुका था जो साल 2023 में 80.3% के करीब पहुंच चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि 83 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को मतगणना के बाद होगी लेकिन फिलहाल सबकी नजरें एग्जिट पोल पर टिकी हैं।

सबसे ज्यादा चर्चा एग्जिट पोल की
अंता विधानसभा उपचुनाव 2025 अब अपने अंतिम चरण में है। 11 नवंबर को मतदान पूरा हो चुका है और अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। लेकिन नतीजों से पहले सबसे ज्यादा चर्चा एग्जिट पोल की हो रही है, जो यह संकेत देंगे कि जनता का झुकाव किस दल की ओर है।

अंता उपचुनाव में हंगामा
अंता विधानसभा उपचुनाव में सियासी तापमान अपने चरम पर रहा। जहां एक ओर दोपहर तीन बजे तक 64.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं दूसरी ओर सांकली गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर चुनावी माहौल को गर्मा दिया। ग्रामीणों के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा खुद धरने पर बैठ गए। हालांकि करीब 15 मिनट बाद उन्होंने धरना समाप्त कर दिया, लेकिन इस घटनाक्रम ने उपचुनाव को और दिलचस्प बना दिया है।

सांकली गांव के मतदाताओं ने लंबे समय से अधूरी पड़ी मांगों के चलते वोटिंग का बहिष्कार किया। गांव में सड़कों की खराब स्थिति और श्मशान भूमि से संबंधित मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने मतदान केंद्र 219 पर मतदान नहीं किया।

15 प्रत्याशी मैदान में
अंता विधानसभा सीट के लिए कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला बीजेपी के मोरपाल सुमन, कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय माना जा रहा है। निर्वाचन विभाग ने 2,27,563 मतदाताओं के लिए 268 मतदान केंद्र बनाए हैं। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।