बद्री विशाल माहेश्वरी संरक्षक, अशोक माहेश्वरी अध्यक्ष, राजेश अग्रवाल महासचिव नियुक्त
कोटा। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव दास अग्रवाल द्वारा कोटा जिले के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गई है, जिसमें बद्री विशाल माहेश्वरी को संरक्षक, अशोक माहेश्वरी को अध्यक्ष और राजेश अग्रवाल को महासचिव मनोनीत किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एक वैश्विक सामाजिक संगठन है, जो वैश्य समुदाय के लोगों को एक मंच पर लाने के लिए काम करता है। यह संगठन वैश्य समुदाय के हितों की रक्षा के साथ-साथ उनके विकास के लिए भी काम करता है। साथ ही देश के विकास एवं सामाजिक सरोकार में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाता है।
फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव दास अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से सेवाएं देने वाले इन पदाधिकारी की नियुक्ति कोटा जिले के लिए नई युग की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की स्थापना 300 से अधिक वैश्य संगठनो को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से की गई है।
उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित ही इन लोगों की कर्मठ कार्यशैली से कोटा जिले में अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन नई गतिशीलता एवं ऊंचाइयां प्रदान करेगा।
इस अवसर पर नव निर्वाचितअध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव राजेश अग्रवाल ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें दी गई जिम्मेदारी वे पूरी तत्परता से निभाएंगे। वैश्य समाज के कार्यकलापों और अधिक संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि कोटा जिला इकाई की पूर्ण कार्यकारिणी शीघ्र ही गठित की जाएगी। महिला एवं युवा शाखा के पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही कोटा जिले की समस्त तहसीलों के वैश्य समाज के बंधुओं को भी इसमें जोड़ा जाएगा।

