अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: पर्यटन विभाग ने चंबल रिवर फ्रंट पर लगाया योग शिविर

0
37

कोटा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज चंबल रिवर फ्रंट पर योग शिविर का आयोजन पर्यटन विभाग द्वारा किया गया, जिसके मुख्य अतिथि होटल फेडरेशन राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक विकास पांडे और सहायक निदेशक संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में सैकड़ो होटल व्यवसाईयो के साथ-साथ पर्यटन से जुड़े लोगों एवं आमजनों ने भाग लिया। अशोक माहेश्वरी ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोटा की कई व्यापारिक औद्योगिक संस्थाओं द्वारा भी शहर मे अनेक जगहों पर योग शिविर लगाए गए जहां पर हजारों की संख्या में व्यापारियों, आमजनों एवं उद्यमियों ने भाग लिया।

योग हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है, योग से ही हम निरोग रह सकते हैं। आज विदेशों में भी लाखों लोग योग को अपनाकर अपना जीवन सुखद बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज विश्व के 180 देशों ने योग को अपनाया हुआ है और आज कई देशों में इसका भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को योग करने का संकल्प भी दिलाया।