अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे क्रूड ऑयल के दाम, जानिए आपके शहर के पेट्रोल-के भाव

0
191

नई दिल्ली। पिछले एक हफ्ते से जारी कच्चे तेल की तेजी पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिली और इस कारण ब्रेंट क्रूड का भाव 0.85 डॉलर या फिर 1.02 प्रतिशत गिरकर 85.18 डॉलर पर आ गया। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड का भाव 0.59 डॉलर या 0.75 प्रतिशत गिरकर 79.66 डॉलर पर पहुंच गया है।

भारत में भी तेल कंपनियों की ओर से आज दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी बदलाव नहीं किया है और कीमतें स्थिर रखी गई हैं, लेकिन कुछ शहरों में कीमतों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों से मामूली परिवर्तन हुआ है।

ऐसे चेक करें अपने शहर के दाम
आप भी आसानी से अपने शहर में केवल एक एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, इसके लिए आपको 9224992249 पर RSP डीलर कोड लिखकर एसएमएस करना होगा।