कमोडिटी

इंदौर किराना / ग्राहकी से खोपरा बूरा के भाव में तेजी

इंदौर। स्थानीय सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को ग्राहकी से खोपरा बूरा के भाव में 50 रुपये प्रति 15 किलोग्राम की तेजी (सोमवार की तुलना में) हुई। कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक सियागंज किराना बाजार में मंगलवार को छह गाड़ी शक्कर की आवक हुई।

शक्कर- गोला: शक्कर 3400 से 3440 रुपये प्रति क्विंटल।खोपरा गोला 142 से 170 रुपये प्रति किलोग्राम।खोपरा बूरा 2300 से 3500 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। हल्दी: हल्दी खड़ी सांगली 130 से 135, निजामाबाद 90 से 110, पिसी 130 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना: साबूदाना 5300 से 6500, पैकिंग में 6500 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं आटा 1230 से 1240, मैदा 1290 से 1300, रवा 1370 से 1380, चना बेसन 2950 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल।

About author

Articles

लेटेस्ट हिंदी समाचारों का पोर्टल। हर कदम आपके साथ चले। देश-विदेश, राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, गेजेट्स, स्टॉक मार्केट, निवेश, टैक्स एवं फाइनेंशियल समाचारों के लिए www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पढ़िए। समाचार मोबाइल, डेस्कटॉप और टेबलेट पर पढ़ने के लिए आज ही लॉग ऑन कीजिये www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live पर।