नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में Redmi Note 10T 5G का लॉन्च कंफर्म हो चुका है। हालांकि, इसे किस तारीख को लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी है। इस बात की जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com और ट्विटर अकाउंट मिली है जहां कंपनी ने इस फोन को लेकर एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में Fast And Futuristic Coming Soon लिखा है। Amazon ने पहले ही इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बना दी है। हालांकि, इस टीजर पर किसी फोन का नाम नहीं लिखा गया है लेकिन इसे Redmi Note 10T 5G माना जा रहा है।
Redmi India ने हाल ही में एक ट्विट कर कंफर्म किया है कि Redmi Note 10T 5G को जल्द ही भारत लाया जा रहा है। कंपनी ने अपने ट्विट में कहा है कि आराम से बैठिए और अपनी मनपंसद कॉपी पीजिए क्योंकि हम आ रहे हैं सबसे पहले #FastAndFuturistic स्मार्टफोन के साथ। यह ट्विट यूजर्स को माइक्रोसाइट पर रिडायरेक्ट करती है जिसमें Notify Me बटन दिया गया है। इस पर क्लिक करने से यूजर्स कंपनी की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और उन्हें भविष्य में फोन के बारे में नोटिफाई किया जाएगा।
Redmi India के ट्विट में एक टीजर इमेज भी दी गई है जिसमें Redmi Note 10T 5G का फ्रंट और बैक हिस्सा दिखाया गया है। फोटो के अनुसार, फोन में रेक्टेंग्यूलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया होगा जो फोन को टॉप लेफ्ट कॉर्नर में प्लेस होगा। साथ ही फोन के फ्रंट में सेंटर में पंच-होल कैमरा होगा जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद होगा।
Redmi Note 10T 5G के फीचर्स: यह MIUI 12 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करेगा। साथ ही इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस होगा। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद होगा जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर होगा। फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद होगा। साथ ही 5000 एमएएच की बैटरी दी गई होगी।