श्रीगंगानगर में पेट्रोल अभी भी 101 रुपये प्रति लीटर से ऊपर

0
544

नई दिल्ली/कोटा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी से घरेलू तेल कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (price of petrol and diesel) में कमी की है। लगातार दो दिन की गिरावट के बाद भी श्रीगंगानगर में पेट्रोल अभी भी 101 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 21 पैसे और डीजल 20 पैसे सस्ता हुआ है।

गुरुवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 18 पैसे गिरकर 101.59 रुपए और डीजल 17 पैसे सस्ता होकर 93.54 रुपये प्रति लीटर रहा। कोटा में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 97.05 रुपये और डीजल 17 पैसे गिरकर 89.36 रुपये प्रति लीटर रहा।दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। इस तरह पिछले दो दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हुआ है।

इससे पहले लगातार 24वें दिन तक इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी जिससे लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम ऑल टाइम हाई (All Time High) पर चल रहे थे। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब एक साल बाद कटौती की गई है। इससे पहले पिछले साल 16 मार्च को इसमें कटौती की गई थी।

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट
यूरोप में कोरोनावायरस के फिर से गहराते संकट की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की चाल सुस्त पड़ गई है। बीते सत्र में बेंचमार्क कच्चे तेल के दाम (Crude oil price) में 6.52 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं ब्रेंट क्रूड (Brent crude oil) करीब 6 हफ्ते बाद 60 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गया है और बीते 15 दिनों में कच्चे तेल का भाव 15 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली90.7881.10
मुंबई97.1988.20
चेन्नई92.7786.10
कोलकाता90.9883.98
कोटा97.0589.36
श्रीगंगानगर101.5993.54