कोटा। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमितों की तादाद प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। सोमवार को कैथूनीपोल इलाके के मोखापाडा में एक 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। शनिवार शाम को उसका सैंपल लिया गया था। रविवार सुबह उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ कोटा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 102 हो गई है। कोटा में अब तक तीन मौतें हो चुकी है। इनमें से एक महिला की मौत के बाद रविवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोटा में कोरोना संक्रमण अनंतपुरा तक पहुंचा
कोरोना संक्रमण लगातार लगातार बढ़ता हुआ अनंतपुरा तक जा पहुंचा है। अनंतपुरा में एक 65 वर्षीय मृतक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुजुर्ग महिला को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर एमबीएस अस्पताल ले जाया गया था जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। संदिग्ध लगने पर उसकी कोरोना जांच करवाई गई जो कि पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि कोटा में कोरोना का पहला पॉजीटिव केस 6 अप्रैल को तेलघर से सामने आया था। उस बुजुर्ग की मौत के बाद पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी।
कैसे पहुंचा मौखापाड़ा और अनंतपुरा
अभी तक कोरोना का संक्रमण भीमगंजमंडी थाना इलाका, मकबरा थाना इलाके में चंद्रघटा और बजाजखाना के आसपास ही घूम रहा था। अब संक्रमण घंटाघर से निकल कर मोखापाड़ा और परकोटे के बाहर अनंतपुरा तक पहुंच गया है। हालांकि भीममंडी,मकबरा क्षेत्र में 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक महा कर्फ्यू लगा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग इस बात की जाँच कर रहा है कि संक्रमण मौखा पाड़ा और अनंतपुरा तक कैसे पहुंचा।