शेयर बाजार ने तोड़ा रिकॉर्ड, सेंसेक्स 32,245 अंक की ऊंचाई पर बंद

0
616

मुंबई। सेंसेक्स में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ तेजी दिखी। वहीं निफ्टी भी अपने नये शिखर पर पहुंचता दिखा। जहां 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 216.98 अंक बढ़कर 32,245.87 पर हुआ बंद, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपनी रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई के साथ 51.15 अंक के साथ 9,966.40 बंद हुआ।

सोमवार को सुबह से ही बाजार में तेजी दिख रही थी। सुबह की कारोबार का नया रिकॉर्ड बनाया है। सेंसेक्स ने कारोबार के खुलने के साथ ही बेहतरीन शुरूआत करते हुए 32,135.91 अंकों को छू लिया। इससे पहले सेंसेक्स इस उंचाई तक कभी नहीं पहुंचा था।

सेंसेक्स के अलावा निफ्टी ने भी नई उंचाई को छुआ। निफ्टी कारोबार की शुरुआत में 9,939.30 अंकों तक पहुंच गया।बीएसई ने कारोबार की शुरुआत करते हुए शुक्रवार की तेजी बनाए रखी। शुक्रवार को सेंसेक्स 32029 पर बंद हुआ था और आज के कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स सौ से अधिक अंकों तक चढ़ गया।

सेंसेक्स में तेजी देखने के बाद निवेशकों के चेहरे खिल गए। वहीं, निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह नई उंचाई पर पहुंच चुका है। निफ्टी शुक्रवार को 9915 पर बंद हुआ था, पर सोमवार को कारोबार की शुरुआत में लगभग 25 अंकों