शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 168 अंक उछल कर 40,989 पर

0
851

नई दिल्ली। एक दिन पहले छाई गिरावट से उबरते हुए घरेलू शेयर बाजारों की बुधवार को तेज शुरुआत हुई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों की तेजी के साथ 40,959 अकों पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 31 अंकों की तेजी के साथ 12037 अंकों पर खुला। सुबह 9.53 बजे सेंसेक्स 168 अंकों की तेजी के साथ 40,989 अंकों पर और निफ्टी 49 अंकों की तेजी के साथ 12087 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स में यस बैंक 4.42 फीसदी के तेजी के साथ टॉप गेनर बना हुआ है। इसके अलावा टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी तेजी का माहौल है।