नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में मजबूत रुख को देखते हुए दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को तेजी का रुख रहा। हालांकि, खुले में तिलहन की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे हुई। सरसों, सूरजमूखी और मूंगफली तिलहन एमएसपी से नीचे बिक रहे हैं। राजस्थान के भरतपुर, दौसा और नदवई में सरसों लूज में 4,050 रुपये प्रति क्विंटल पर बिकी।
इसी तरह महाराष्ट्र के लातुर में सोयाबीन लूज में एमएसपी से नीचे 3,600-3,625 रुपये प्रति क्विंटल में बिका। सूरजमूखी को भी 5,200 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में 4,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव मिले। गुजरात के राजकोट में मूंगफली की बिक्री 4,800 रुपये प्रति क्विंटल के एमससपी से नीचे 4,200 रुपये प्रति क्विंटल पर हुई।
सरसों का अप्रैल वायदा एमएसपी से करीब 200 रुपये प्रति क्विंटल नीचे 4,220 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। आगामी सरसों की फसल के लिये सरकार ने 4,425 रुपये क्विंटल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुरसा मलेशिया में कच्चा पाम तेल का वायदा मजबूती लिये रहा। फरवरी 2020 का कच्चा पाम तेल वायदा 65 रिंगिट बढ़कर 2,687 रिंगिट प्रति टन पर रहा।
स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सीपीओ एक्स-कांडला में 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। इसके साथ ही सोयाबीन डीगम और पामोलीन आरबीडी दिल्ली में 120-120 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली और सोयाबीन इंदौर दोनों 110 रुपये प्रति क्विंटल मजबूत रहे। पामोलीन कांडला 70 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त में रहा।
सरसों दादरी 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़त में रहा जबकि सरसों कच्ची घानी का नीचे का भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। वनस्पति घी के ऊपर के भाव में 30 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। हालांकि मूंगफली दाना में नरमी रही। इसका नीचे का भाव 15 रुपये तथा ऊपर का भाव 85 रुपये प्रति क्विंटल कमजोर हो गया। अन्य खाद्य तेलों तथा अखाद्य तेलों में स्थिरता रही। तिलहन, खाद्य-अखाद्य तेलों के भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों – 4,170 – 4,195 रुपये मूंगफली – 4,150 – 4,200 रुपये वनस्पति घी- 950 – 1,275 रुपये प्रति टिन मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,650 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड 1,730 – 1,775 रुपये प्रति टिन सरसों दादरी- 8,420 रुपये प्रति क्विंटल सरसों पक्की घानी- 1,275 – 1,550 रुपये प्रति टिन सरसों कच्ची घानी- 1,435 – 1,575 रुपये प्रति टिन तिल मिल डिलीवरी- 10,000 – 15,500 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली- 8,550 रुपये सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर- 8,350 रुपये सोयाबीन डीगम- 7,570 रुपये सीपीओ एक्स-कांडला- 6,500 रुपये बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,470 रुपये पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 7,800 रुपये पामोलीन कांडला- 7,050 रुपये नारियल तेल- 2,460-2,510 रुपये अलसी- 8,500 रुपये अरंडी- 9,500 – 10,000 रुपये सोयाबीन तिलहन 3,900- 3,925 मक्का खल- 3,600 रुपये।