सेंसेक्स 87 अंक चढ़ कर 38,214 और निफ्टी 11,330 पर बंद

0
622

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में तेजी का माहौल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 87.39 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 38,214.47 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 11,329.80 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 5.32 फीसदी तेजी रही। ओएनजीसी 4.73 फीसदी, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा दो फीसदी से अधिक उछले। दूसरी ओर इन्फोसिस में सर्वाधिक 3.68 फीसदी गिरावट रही। बजाज फाइनेंस 2.37 फीसदी और पावर ग्रिड 1.09 फीसदी लुढ़के।

टेलीकॉम शेयरों की रही सर्वाधिक मांग
सेक्टरों के लिहाज से बीएसई के टेलीकॉम सेक्टर में सर्वाधिक 2.24 फीसदी तेजी रही। रियल्टी सेक्टर 1.99 फीसदी, वाहन 1.63 फीसदी, ऑयल एंड गैस 1.07 फीसदी और धातु 1.04 फीसदी चढ़े। दूसरी ओर सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर में सर्वाधिक 0.90 फीसदी गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.44 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.12 फीसदी तेजी रही।