नई दिल्ली। देश में स्टूडेंट्स का बीटेक (B.Tech) और एमटेक (M.Tech) से मोह भंग होता दिख रहा है। अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (AISHE) की सर्वे रिपोर्ट इसी ओर इशारा कर रही है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्टूडेंट्स बीटेक और एमटेक जैसे कोर्स की बजाय एमबीए और एमबीबीएस, बीएड और एलएलबी जैसे कुछ प्रोफेशनल कोर्स की तरफ रुख कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बीटेक और एमटेक में एनरोलमेंट में पिछले चार साल में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। AISHE 2018-19 की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018-19 में टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री हासिल करने वाले छात्रों की संख्या पिछले 5 में आधे से भी कम हो गई है। बता दें कि 2014-15 में 2,89,311 छात्रों ने एनरोलमेंट कराया था, जबकि 2018-19 में 1,35,500 छात्रों ने एनरोलमेंट कराया था।
बीएड में नामांकन करने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी
साल 2018-19 में बीटेक नामांकन में 11 प्रतिशत की गिरावट आई थी। जो 42,54,919 से 37,70,949 पर पहुंच गई। वहीं एमबीए करने वाले छात्रों की संख्या 2014-15 में 4,09,432 से बढ़कर 2018-19 में 4,62,853 हो गई है।
इसी प्रकार बीएड में नामांकन कराने के लिए छात्रों की संख्या बढ़ी है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां साल 2014-15 में 6,57,194 स्टूडेंट्स ने बीएड में दाखिला लिया था। वहीं पिछले साल यह संख्या करीब 80 प्रतिशत बढ़कर 11,75,517 हो गई है।