फरवरी 18 में होगी GATE परीक्षा, आईआईटी गुवाहाटी करेगी कन्डक्ट

0
838

नई दिल्ली ।  ग्रैजुएट ऐप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2018 परीक्षा का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी करेगी। यह परीक्षा अगले साल 3-4 फरवरी और 10-11 फरवरी को आयोजित होगी। गेट ऑनलाइन ऐप्लिकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) वेबसाइट एक सितंबर से इनरोलमेंट, ऐप्लिकेशन और सबमिशन का विकल्प खोल देगी।

इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन अगले महीने तक आने की संभावना है। आईआईटी गुवाहाटी ने पिछली बार 2010 में गेट परीक्षा का आयोजन किया था। वहीं इस वर्ष आईआईटी रुड़की ने इस परीक्षा का आयोजन किया था। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in पर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

GATE के माध्यम से ही अभ्यर्थी सभी आईआईटी, एनआईटी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज़ (IIS) के पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स में ऐडमिशन लेते हैं। हर एक साल तकरीबन 10 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठते हैं। वहीं GATE के अलावा आईआईटी बॉम्बे MSc (JAM) 2018 में जॉइंट ऐडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। इसकी तारीख अभी रिलीज़ नहीं हुई है।