मुंबई। बॉलिवुड के खिलाड़ी ऐक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग के लिए बैंकॉक में हैं। ऐक्टर ने पहले वहां की गलियों में बाइक स्टंट करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
वहीं, अक्षय ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर कोई भी दंग रह जाएगा। फोटो में आप देख सकते हैं कि फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी हवाई जहाज के रनवे पर बाइक चला रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार एक हेलीकॉप्टर में लटकते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा अक्षय कुमार ने लोगों से अपील करते हुए लिखा, अपने आप से ऐसा करने की कोशिश करें, सभी स्टंट एक्सपर्ट की देखरेख में किए गए हैं। बता दें कि ‘सूर्यवंशी’ में अक्षय कुमार के अलावा कटरीना कैफ और नीना गुप्ता नजर आएंगी।
इस समय अक्षय की चार फिल्में पाइपलाइन में हैं। साल 2019 में उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ और ‘गुड न्यूज’ रिलीज होगी। साल 2020 में ‘सूर्यवंशी’ के अलावा ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी तैयार फिल्मों में ‘मिशन मंगल’ भी है।