नई दिल्ली । Nokia 4.2 ऐसा पहला स्मार्टफोन है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस Google Assistant पावर बटन के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के पावर बटन में आपको एलईडी लाइटिंग मिलती है। सामान्य भाषा में कहा जाए तो इस फीचर की वजह से आप अपने स्मार्टफोन से बात कर सकेंगे या इंटरेक्ट कर सकेंगे। आइए, जानते हैं यह पावर बटन कैसे करता है काम-
इस तरह काम करेगा पावर बटन
सिंगल प्रेस- जब आप एक बार इस पावर बटन को प्रेस करते हैं तो आपको गूगल मैप्स, म्यूजिक, गूगल सर्च और कॉल करने के ऑप्शन मिलेंगे। आप वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। Nokia 4.2 का यह पावर बटन फीचर पूरी तरह से गूगल असिस्टेंस सपोर्ट के साथ काम करता है।
डबल प्रेस– Nokia 4.2 के Google Assistant पावर बटन को जब आप दो बार प्रेस करते हैं तो आपको यह वॉयस असिस्टेंस आपके दिन के हाइलाइट का इंटेलिजेंस सजेशन देता है। यह फीचर आपको आपकी रूचि के मुताबिक पर्सनलाइज्ड सजेशन देता है। डबल प्रेस करने के बाद आपको फ्लाइट टाइमिंग, महत्वपूर्ण टू डू टास्क, बिल पेमेंट और इवेंट्स के बारे में आपको सजेशन देता है।
लॉन्ग प्रेस- Nokia 4.2 के पावर बटन को जब आप लॉन्ग प्रेस करते हैं तो वॉकी-टॉकी मोड एक्टिवेट हो जाता है। यानी की आप अपने स्मार्टफोन से अब बात कर सकेंगे। जब तक आप पावर बटन को दबाए रखते हैं तब तक Google Assistant आपकी क्वेरी को सुनता रहता है। पावर बटन को छोड़ते ही यह आपकी क्वेरी के मुताबिक सजेशन देता है।