नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन को दी गई टैरिफ शुल्क लगाने की धमाके भारत को भारी पड़ी। इस धमकी के कारण भारतीय शेयर बाजार दिन भर गिरावट में कारोबार करने के बाद लाल निशान में बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 362 अंकों की गिरावट के साथ 38,600 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 114 अंकों की गिरावट के साथ 11,598 अंकों पर बंद हुआ।
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में पीसी ज्वैलर्स 13.59 फीसदी, टाटा कैमिकल्स 7.89 फीसदी, दीपक फर्टिलाइजर 5.64 फीसदी, रेमंड 5.49 फीसदी, बिरला कॉरपोरेशन 4.89 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में बीपीसीएल 2.42 फीसदी, टीसीएस 1.09 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.79 फीसदी, आईटीसी 0.64 फीसदी, भारती एयरटेल 0.54 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में टाटा स्टील पीपी 10 फीसदी, नवकार कॉरपोरेशन 8.30 फीसदी, रिलायंस कैपिटल 7.22 फीसदी, डीएचएफएल 5.94 फीसदी, जी एंटरटेनमेंट 5.58 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 6.42 फीसदी, टाइटन 5.47 फीसदी, यस बैंक 5.06 फीसदी, टाटा मोटर्स 4.46 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.05 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।