अब यहां चलेगी वंदे भारत ट्रेन, 31 मार्च से ट्रायल हो सकती है शुरू

    0
    2150

    नई दिल्ली। दिल्ली और वाराणसी रूट पर देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Train-18) अब जल्द ही अन्य रूट्स पर भी चलेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च से पहले तक दूसरी ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली-भोपाल के बीच ट्रेन-18 को चलाया जाएगा।

    वहीं, कुछ रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि यह ट्रेन दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी। बता दें कि दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया है।

    देश के दूसरे रूट पर भी चलाया जाएगा
    बता दें कि हाल ही में रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि जल्द ही ट्रेन-18 को देश के दूसरे रूट पर भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इस तरह की 30 और ट्रेन बनाने की टेंडरिंग जारी करने की तैयारी की जा रही है।

    इन रूटों पर भी चल सकती है ट्रेन
    चूंकि इस ट्रेन से यात्रा करना काफी महंगा है इसलिए उम्मीद है कि पहले उन रूटों पर यह ट्रेन चलेगी जिन रूट पर यात्री ज्यादा हैं और ट्रेन कम है। ऐसे में संभावना है कि आने वाले समय में मुंबई से सूरत, भोपाल से इंदौर, दिल्ली से चंडीगढ़, दिल्ली से अमृतसर जैसे रूट पर यह ट्रेन चलेगी।