सेंसेक्स 100 अंको की बढ़त के साथ 37,670 पर, निफ्टी 11,300 के पार

0
1009

नई दिल्ली। शेयर मार्केट में बुधवार को सुस्त शुरुआत रही। लेकिन बाद में बाजार ने रफ्तार पकड़ी, जहां सुबह 10 बजे सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ 37,670 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.7 अकों की मामूली बढ़त के साथ 11,307.85 पर पहुंच गया। हालांकि सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर जब मार्केट खुला था, उस वक्त काफी दबाव देखा गया। सेंसेक्स 1.67 अंकों की गिरावट के साथ 37,606 पर और निफ्टी 1.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,299 पर खुला।

वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के संवेदी सूचकांक निफ्टी 25 अंक की मजबूती के साथ 11,326 पर खुला। 9:36 बजे सेंसेक्स के 16 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि 15 शेयर में बिकवाली हो रही थी। वहीं, निफ्टी के 26 शेयरों में लिवाली और 24 में बिकवाली हो रही थी।

9:25 बजे सेंसेक्स के जो शेयर दमदार प्रदर्शन कर रहे थे, उनमें एचसीएल टेक्नॉलजी (1.17%), भारती एयरटेल (1.08%), हिंदुस्तान यूनिलिवर (0.60%), इन्फोसिस (0.39%), एचडीएफसी बैंक (0.30%), बजाज ऑटो (0.30%), बजाज फाइनैंस (0.27%), आईटीसी (0.22%), पावरग्रिड (0.15%) और इंडसइंड बैंक (0.04%) तक मजबूत हो गए।

वहीं, निफ्टी पर विप्रो (1.09%), एचसीएल टेक्नॉलजी (0.75%), डॉ. रेड्डी (0.56%), गेल (0.55%), इन्फ्रेटेल (0.49%) शामिल रहे। 9:30 बजे तक सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट हुई, उनमें ओएनजीसी 2.10%, वेदांता 1.40%, टाटा मोटर्स डीवीआर 1.24% और कोल इंडिया 1.11% टूट गए।

निफ्टी के गिरावट वाले शेयरों में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (3.41%), ओएनजीसी (2.44%), जेएसडब्ल्यू स्टील (1.80%), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (0.20%), इंडसइंड बैंक (0.20%), अडानी पोर्ट्स (0.19%), बजाज फाइनैं (0.18%), ऐक्सिस बैंक (0.15%), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.66%) और एनटीपीसी (1.62%) शामिल रहे।

9:33 बजे सेंसेक्स 65.85 अंक (0.18%) की तेजी के साथ 37,601.51 कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.45 अंक (0.03%) की मामूली गिरावट के बाद संभलकर 9.33 बजे 2.20 अंकों की तेजी के साथ 11,303.40 पर कारोबार कर रहा था।