181 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10,700 के पार

0
537

नई दिल्ली। अंतिम घंटों में बैंकिंग सेक्टर में लिवाली के दम पर भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई का सेंसेक्स दिनभर के कारोबार के बाद 181 अंकों की तेजी के साथ 36695 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में आईडीएफस बैंक और सिंडीकेट बैंक के शेयरों में लिवाली देखी गई और यह हरे निशान पर बंद हुए। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बीएसई में अधिकांश सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 71 अंकों की तेजी के साथ 15147 अंक और स्मॉल कैप इंडेक्स 19 अंकों की तेजी के साथ 14592 अंकों पर बंद हुआ।

10,700 के पार पहुंचने में कामयाब रहा निफ्टी
50 शेयरों का संवेदी सूचकांक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को 55 अंकों की तेजी के साथ 10,727 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में पेट्रोलिय सेक्टर की अधिकांश कंपनियों में तेजी दर्ज की गई, जबकि आईटी सेक्टर की कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

निफ्टी में आईटी को छोड़कर सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी-100 मिडकैप 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 17,636 अंकों पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 6381 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी-50 का मिडकैप 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 4847 अंकों पर बंद हुआ।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में आईनॉक्स लेजर लिमिटेड में 5.79 फीसदी, आईडीएफसी बैंक में 5.36 फीसदी, सिंडिकेट बैंक में 5.30 फीसदी, भारती इंफ्राटेल में 5.15 फीसदी और पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में 5.08 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी में भारती इंफ्राटेल में 2.67 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.44 फीसदी, बीपीसीएल में 1.67 फीसदी, ओएनजीसी में 1.62 फीसदी और भारती एयरटेल के शेयरों में 1.26 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में शोभा लिमिटेड में 4.20 फीसदी, परसिसटेंट सिस्ट्मस लिमिटेड में 4.03 फीसदी, पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 3.88 फीसदी, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड में 3.33 फीसदी और सेंट्रल बैंक के शेयरों में 3.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में टीसीएस में 2.82 फीसदी, इंफोसिस में 2.24 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी में 1.87 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.69 फीसदी और विप्रो के शेयरों में 1.43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।