नई दिल्ली।अमेरिका की दिग्गज कंपनी Apple ने इस साल अपने तीन मॉडल iPhone XS, XS Max और XR लॉन्च किए। अब कंपनी 2019 में नया आईफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2019 में आने वाले आईफोन के अगले वेरियंट को ट्रिपल लेंस कैमरे और छोटी नॉच के साथ पेश किया जाएगा।
फोर्ब्स ने अपनी रिपोर्ट में Apple iPhone XI की एक कॉन्सेप्ट इमेज शेयर की है। दिलचस्प बात यह है कि एक दूसरी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि कंपनी अगले आईफोन में 3D कैमरा देने के लिए सोनी के साथ काम कर रही है।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसी 3D कैमरे को फ्रंट में भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे कि फेसआई जी बायोमैट्रिक सिक्यॉरिटी को भी बेहतर किया जा सके। ऐपल ने अपने नए आईफोन के फेसआई फीचर को बेहतर बनाने के लिए एक नए तरीके के सेंसर का भी इस्तेमाल किया है।
सोनी द्वारा तैयार बनाए गए इस सेंसर से आईफोन की नॉच की साइज कम हो जाएगी, जिससे आईफोन यूजर्स को बड़ी स्क्रीन मिल सकती है।रिपोर्ट्स की मानें तो सोनी के 3D कैमरे का इस्तेमाल AR और VR ऐप्स में भी किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।