अजमेर। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन आरबीएसई क्लास 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आरबीएसई क्लास 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं। लड़कियों ने फिर लड़कों को पछाड़ा है। 91.25 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 86.6 प्रतिशत लड़के।
12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 88.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय ने 06.15 बजे राजस्थान बोर्ड बारहवीं कला (आर्ट्स) परीक्षा परिणाम 2018 की घोषणा की। कला वर्ग में इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 259 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। 12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 88.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं।
– सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर रहा। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट पिछले सालों से बेहतर रहा। 89.05 प्रतिशत प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट रहा। राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, (अजमेर) करती है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन अमूमन हर साल फरवरी-अप्रैल के महीने में किया जाता है। राजस्थान बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट पूरे देशभर में और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्य हैं।
छात्र आरबीएसई 12वीं का रिजल्ट यूं चेक करें
1. आरबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
2. इसके बाद आरबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट देखें
3. फील्ड्स में अपनी डिटेल्स डाल दें। आरबीएसई 12वीं क्लास का आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
4. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें
पिछली बार 27 मई को हुआ था घोषित- बोर्ड की 12वीं कला वर्ग का परिणाम पिछले साल 27 मई को घोषित कर दिया गया था। गत वर्ष इस परीक्षा में कुल 5 लाख 75 हजार 519 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए थे। इस बार इस परीक्षा में गत वर्ष की तुलना में 38 हजार से अधिक विद्यार्थी कम बैठे।