नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर खुले। हेवीवेट शेयर- रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। बाजार में बढ़त से जहां सेंसेक्स 35700.72 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 10,929.85 के नए लेवल को छुआ।
पिछले रिकॉर्ड हाई लेवल
19 जनवरी: निफ्टी ने 10900 के आंकड़े को पार करते हुए 10906.85 के लेवल पर पहुंचा। वहीं सेसेक्स भी 35542.17 प्वाइंट्स की नई ऊंचाई पर पहुंचा।
17 जनवरी: सेंसेक्स 35118.61 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। निफ्टी ने भी पहली बार 10803 के लेवल को छुआ।
15 जनवरी: निफ्टी 10782.65 के नए रिकॉर्ड पर पहुंचा, जबकि सेंसेक्स ने 34963.69 के लेवल को छुआ।
12 जनवरी: सेंसेक्स ने 34638.42 की नई ऊंचाई पर पहुंचा। वहीं, निफ्टी 10690.25 प्वाइंट्स तक पहुंचा।
11 जनवरी: निफ्टी ने 10664.60 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
09 जनवरी: को सेंसेक्स ने ऊंचाई का नए लेवल 34565.63 प्वाइंट्स को छुआ।
08 जनवरी: को सेंसेक्स ने 34487.52 प्वाइंट्स का लेवल छुआ, वहीं निफ्टी 10631.20 की ऊंचाई तक गया था।
5 जनवरी: 2018 को सेंसेक्स 34175 और निफ्टी 10566.10 प्वाइंट्स तक गया था।
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स 74% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर बीएसई पर 73.82 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट 478 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ। कंपनी का इश्यू प्राइस 275 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था। इश्यू से कंपनी ने 156 करोड़ रुपए जुटाए हैं।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़ा है।
– वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
रुपए की कमजोरी शुरुआत
– हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 63.88 के लेवल पर खुला।
– शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 63.85 के लेवल पर बंद हुआ था। हालांकि, रुपए की शुरुआत शानदार तेजी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूती के साथ 63.67 पर खुला था।
एशियाई बाजारों में कमजोरी
– अमेरिका में शटडाउन से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
– सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 10912 प्वाइंट्स पर कारोबार कर रहा है।
– जापान का बाजार निक्केई 0.15 फीसदी टूटकर 23772 प्वाइंट्स पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, हैंग सेंग 0.07 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 32268 प्वाइंट्स पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार के कोस्पी इंडेक्स में 0.18 फीसदी की मजबूती दिख रही है और यह 2520 के लेवल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 11188 प्वाइंट्स पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.09 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.12 फीसदी लुढ़ककर 3546 अंक पर कारोबार कर रहा है।