वीवो का 5G फोन 16GB रैम, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ लॉन्च

0
51

नई दिल्ली। वीवो कंपनी एक और सस्ता 5G फोन लेकर आई है। हम बात कर रहे हैं Vivo Y19sGT 5G की। कंपनी ने इसे इंडोनेशियाई बाजार में उतारा है। कहा जा रहा है कि यह फोन मार्च 2025 में लॉन्च हुए वीवो Y29s डिवाइस का री-ब्रांडेड वर्शन है। इस सस्ते 5G फोन में 8GB तक रैम मिलती है, जिसे वर्चुअल रैम की मदद से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल बैटरी-कैमरा भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में..

खासियत: वीवो के नए लॉन्च हुए Y19sGT 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.40 गीगाहर्ट्ज है और यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस 15 कस्टम स्किन पर चलता है। रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को तीन कॉन्फिगरेशन 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है, जिसमें LPDDR4X रैम और eMMC5.1 स्टोरेज है। कंपनी का कहना है कि फोन में 6GB रैम वेरिएंट में 6GB वर्चुअल रैम और 8GB रैम वाले मॉडल में 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। इसके स्टोरेज को भी 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

डिस्प्ले : तो डिवाइस में 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस (1600×720 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 570 निट्स ब्राइटनेस रेट, 70% एनटीएससी कलर गैमट, 70% एनटीएससी कलर सैचुरेशन और 260 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी को सपोर्ट करता है। पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सेल और 0.08 मेगापिक्सेल का डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। सेल्फी के लिए, फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। डिवाइस में 5500mAh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है, जो 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में 5G/4G/3G/2G नेटवर्क कनेक्टिविटी, डुअल-बैंड वाई-फाई (2.4G+5G), ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी 2.0 (टाइप-सी), एनएफसी, जीपीएस, ओटीजी, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, क्रिस्टलाइन मैट बैक और IP64 रेटिंग शामिल हैं।

कीमत और कलर: Vivo Y19sGT के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत IDR 1,999,000 (करीब 10,500 रुपये) है, जबकि 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत IDR 2,199,000 (करीब 11,600 रुपये) और टॉप 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत IDR 2,399,000 (करीब 12,600 रुपये) है। है। वीवो ने इस फोन को दो कलर – ग्रीन जेड और पर्पल क्रिस्टल में लॉन्च किया है।