बजाज स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकल डोमिनार 400 और 250 के नए मॉडल लॉन्च

0
7

नई दिल्ली। बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकल डोमिनार 400 और 250 के 2025 मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। नए अपडेट के बाद डोमिनार सीरीज की इन बाइक्स में कई मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स और बेहतर एर्गोनॉमिक्स शामिल किए गए हैं, जो लंबी दूरी की राइड को और भी एडवांस और कंफर्टेबल बनाएंगे।

कीमत: कंपनी ने डोमिनार 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2,38,682 रुपए तय की है। वहीं, डोमिनार 250 की एक्स शोरूम कीमत 1,91,654 रुपए है। ये दोनों मॉडल पुराने वर्जन को रिप्लेस करेंगे। इन्हें देशभर के बजाज शोरूम से खरीदा जा सकता है।

नई डोमिनार 400 में अब इलेक्ट्रोनिक थ्रॉटल बॉडी (ETB) की मदद से राइड-बाय-वायर टेक्नॉलजी दी गई है। इसके साथ ही रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड जैसे 4 राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं, जिससे राइडर अलग-अलग रोड कंडीशन में बाइक को सही तरीके से चला सकते हैं। नई डोमिनार 250 में भी चार ABS राइड मोड्स दिए गए हैं, जो मैकेनिकल थ्रॉटल बॉडी (MTB) से ऑपरेट होते हैं। कंपनी ने अपडेटेड 2025 डोमिनार मॉडल को परफेक्ट टूरिंग मशीन के रूप में पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अब इस मोटरसाइकिल में नया बॉन्डेड ग्लास LCD स्पीडोमीटर, रीडिजाइन हैंडलबार, GPS माउंट वाला कैरियर और एडवांस कंट्रोल स्विचेस जैसे कई फीचर्स शामिल दिए गए हैं, जो लंबे सफर को पहले से ज्यादा आसान और सुविधाजनक बनाते हैं। यह बाइक अब सीधे टूरिंग-रेडी फैक्ट्री एक्सेसरीज के साथ आती है। ऐसे में आप भी अगर इन दिनों डोमिनार मोटरसाइकल खरीदने की सोच रहे हैं तो नए मॉडल में आपको बहुत कुछ खास मिल जाएगा। नए अपडेट के साथ ही बाइक की कीमत 6,026 बढ़ गई है।

इंजन: मोटरसाइकिल के इंजन को तो डोमिनार 400 में वही 373.5cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो अब OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। यह इंजन पहले की तरह ही 40PS की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बार कैन्यन रेड कलर ऑप्शन को भी वापस लाया गया है।