होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कोटा के विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया
कोटा। जयपुर से आए होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान की टीम के साथ कोटा संभाग के पदाधिकारियों, पर्यटन विभाग के अधिकारियों, इवेंट कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को कोटा में ट्रेवल मार्ट के आयोजन के लेकर शहर के विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव संदीप पाडिया ने बताया कि आयोजन स्थल के अलावा बाहर से आने वाले टूर ऑपरेटर्स, पर्यटन से जुड़े लोगों, डेस्टिनेशन वेडिंग से जुड़ी कंपनियां, होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के सभी संभाग इकाइयों के प्रतिनिधियों के लिए ठहरने, वाहन एवं भोजन की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।
होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान एवं संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ने कहा कि कोटा ट्रेवल मार्ट से पूर्व हमें शहर में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए प्रशासन की मदद लेनी होगी। पर्यटन स्थलों को खूबसूरत बनाने, शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए भी हमें प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेवल मार्ट में आने वाले सभी ट्यूर ऑपरेटर्स को आने जाने ट्रैवलिंग भोजन और हाड़ौती के पर्यटन स्थलों के भ्रमण की सभी जिम्मेदारी आयोजको द्वारा ही वहन की जाती है।
इसके पश्चात आयोजित एक बैठक में ट्रेवल मार्ट से पूर्व यहां के पयर्टन स्थलो की रील्स बनाने, फिल्में बनाने के लिए यूट्यूबर्स को बुलाकर सोशल मीडिया के माध्यम से हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हमें अभी से शुरू करना होगा। उन्होंने बताया कि यह बहुत बड़ा आयोजन है, जिसके लिए पर्यटन विभाग भारत सरकार का भी सहयोग लिया जाएगा। साथ ही पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार के साथ बैठक कर आयोजन के सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
तिथियों की घोषणा होने के साथ ही उन्होंने कोटा संभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित तरीके से अंजाम देने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया जाए, जिसमें मुख्य रूप से ट्रैवल टिकट टैक्सी कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, फाइनेंसर कमेटी, फूड कमेटी, ट्रैवलिंग कमेटी, बायर सेलर कमेटी, स्वागत कमेटी, उद्घाटन समारोह कमेटी, समापन समारोह कमेटी, वर्किंग कमेटी, सांस्कृतिक कार्यक्रम कमेटी, सोशल मीडिया प्रेस कमेटी, प्रचार प्रसार सहित कई समितियां गठित जाए और इन कमेटियो में अनुभवी कार्यकर्ताओं का समावेश हो।
साथ ही इस माह से ही कोटा ट्रैवल मार्ट के लिए एक कार्यालय खोला जाए। बैठक में बाहर से आने वाले सभी ट्यूर ऑपरेटर्स के साथ संपर्क बनाने एवं कोटा ट्रेवल मार्ट में आमंत्रित करने के लिए पर्यटन विभाग भारत सरकार के अधिकारियों को विभिन्न देशों के राजदूतों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया जाए। पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार के सभी संभाग मुख्यालयों के अधिकारियों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया जाए। साथ ही ट्रैवल से जुड़ी राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं एवं ट्रैवल एजेंसी के पदाधिकारियों से संपर्क किया जाए।
इंडियन एसोसिएशन आफ ट्यूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, इंडिया डॉमेस्टिक टूर ऑपरेटर, ऑल इंडिया पेसिफिक एसोसियेशन, इंडियन ट्रैवल एजेंसी, इंडियन एसोसिएशन ट्रैवल एजेंसी, राजस्थान एसोसिएशन का टूर ऑपरेटर, इंडियन हेरिटेज होटल एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान टूर ऑपरेटर, सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों से संपर्क कर उनको भी आयोजन से जोड़ा जाए।
साथ ही शहर के बड़े महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद एवं कोलकाता जैसे शहरों में रोड शो किया जाए। ताकि इसका प्रचार प्रसार पूरे देश में हो सके। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने कहा कि हाड़ौती के पर्यटन स्थलों को लेकर बनाई जा रही सेवीनियर की भी तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसका विमोचन भी कोटा ट्रैवल मार्ट के दौरान करवाया जाएगा और ट्रेवल मार्ट में विजिट करने वाले सभी आगुन्तको कों फेडरेशन की ओर सेविनियर उपलब्ध करवाई जाएगी। हमारे द्वारा अनुभवी फिल्म प्रोड्यूसरों के माध्यम से हाड़ौती के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की शूटिंग, फिल्में एवं रील बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
वर्तमान में मुंबई से बुलाए गए प्रोड्यूसरों द्वारा मुकुंदरा टाइगर हिल्स, चंबल सफारी, गडरिया महादेव एवं अन्य हाड़ौती के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाई जा रही है। इन फिल्मों के बनाने में चंबल फिल्म फेस्टिवल के अध्यक्ष कपिल सिद्धार्थ, निरंतर इन टीमों के साथ कार्य कर रहे हैं और इसे अंजाम देने में लगे हुए हैं।
पिछले दो माह से हमें कोटा ट्रेवल मार्ट के आयोजन के मिल रहे संकेतों को देखते हुए इस आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई थी। निश्चित ही यह आयोजन कोटा शहर में अद्भुत एवं अभूतपूर्व ऐतिहासिक होगा। क्योंकि कोटा के सभी वर्ग इस आयोजन को लेकर उत्साहित है और सभी का सहयोग मिल रहा है। आज अवलोकन के दौरान मुंबई से आए फिल्म निर्माताओं की टीम भी शामिल हुई, जो पिछले 5 दिनों से कोटा के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर शार्ट फिल्में शूट कर रही हैं।