CUET UG Results: सीयूईटी यूजी रिजल्ट हुआ जारी, जानिए एडमिशन प्रोसेस

0
4

नई दिल्ली। CUET UG Result 2025 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  सीयूईटी यूजी 2025 का परिणाम 4 जुलाई को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके तहत 27 सवालों को वापस ले लिया गया है, क्योंकि अन सवालों पर उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इस साल 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों को नतीजों का इंतजार है। सीयूईटी के एग्जाम 14 मई से 4 जून तक आयोजिक किए गए थे। दो शिफ्ट में सुबह 9-12 और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई थी।

एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में लिया गया था। सीयूईटी के स्कोर के जरिए आपको भार में 250 से अधिक यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा। नीचे दिए गएलिंक पर क्लिक करके आप नतीजे चेक कर सकेंगे।

CUET UG Result link

कैसे मिलेगा एडमिशन
सेलेक्शन प्रोसेस और एडमिशन प्रोसेस एडमिशन क्राइटेरिया, पात्रता, मेरिट सूची में रैंक, मेडिकल फिटनेस, मूल दस्तावेजों का वेरिफिकेशन और विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित ऐसे अन्य क्राइटेरिया को पूरा करने पर ही मिलेगा। आपको बता दें कि हर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लेवल पर एडमिशन होते है, जिसमें भाग लेने वाले हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (एचईआई) शामिल हैं, जो अपने संबंधित प्रोग्राम में प्रवेश के लिए सीयूईटी (यूजी) 2025 स्कोर का इस्तेमाल करते हैं। एनटीए द्वारा सीयूईटी (यूजी) 2025 रिजल्ट की घोषणा के बाद, संबंधित केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयूईटी (यूजी) 2025 स्कोर और संबंधित विश्वविद्यालय के क्राइटेरिया के आधार पर काउंसलिंग / एडमिशन प्रोग्राम और मेरिट लिस्ट घोषित करेंगे। एडमिशन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखें। आपको बता दें कि मेरिट सूची तैयार करने में एनटीए की कोई भूमिका नहीं है।

इस बार सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट ) से डीयू, जेएनयू, बीएचयू, जामिया, एएमयू, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जैसे तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत देश की विभिन्न 300 से ज्यादा यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  1. ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा।
  2. CUET UG 2025 रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।
  3. लॉग इन करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि (पासवर्ड) डालना होगा।
  4. CUET UG Result 2025 रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
  5. रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

इन अभ्यर्थी ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत अंक
एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा में केवल एक उम्मीदवार ने अपने द्वारा चुने गए पांच विषयों में से चार विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इसके अलावा, 17 उम्मीदवारों ने तीन विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 150 अभ्यर्थियों ने अपने द्वारा चुने गए विषयों में से दो विषय में 100 प्रतिशत प्राप्त किए और 2679 अभ्यर्थियों ने अपने चुने हुए विषयों में से किसी एक विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

CUET-UG Topper List 2024:

S.NoApplication NumberAggregate NTA Score in Five Subjects
12535102129041225.93
22535104829711210.10
32535102379651205.17
42535101313431203.40
52535109148501200.12
62535103445831194.37
72535104596081193.77
82535103590311191.25
92535104225691191.06
102535104985441190.76
112535100415481190.09
122535104149931187.84
132535102653761186.34
142535103682051185.62
152535103383631184.97
162535100785291184.30
172535104381761181.93
182535103200811179.91
192535100696161179.04
202535107837261176.44