TECNO का 16GB रैम, 64MP AI कैमरावाला फोन लॉन्च, जानिए कीमत

0
75

नई दिल्ली। TECNO कम्पनी ने अपनी लेटेस्ट पावरहाउस फोन POVA 7 5G और POVA 7 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च किया है। टेक्नो पोवा 7 5G और पोवा 7 प्रो 5G में 6.78 इंच की स्क्रीन है।

प्रो मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली AMOLED डिस्प्ले है। टेक्नो के इन फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 45W (वायर्ड) और 30W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

कीमत और उपलब्धता
TECNO POVA 7 5G को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।

वहीं POVA 7 Pro 5G के भी दो वैरिएंट है जिनकी कीमत इस प्रकार है:

  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: 16,999 रुपये
  • 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: 17,999 रुपये

ये स्मार्टफोन्स 10 जुलाई 2025 से Flipkart पर उपलब्ध होंगे। लॉन्च पर बैंक ऑफर, नो-कॉस्ट EMI, और अतिरिक्त छूट की सुविधा दी जाएगी, जो इन्हें और आकर्षक बनाएगी। फोन के कलर ऑप्शन में Midnight Black, Sky Blue जैसे आकर्षक रंग शामिल हैं।

फीचर्स: TECNO Pova 7 5G सीरीज फोन खासियत इसमें मिलने वाली 6000mAh की बैटरी है जो एक बार चार्ज होने पर 2 दिन तक आराम से चल सकती है। चाहे गेमिंग हो, वीडियो देखना हो या कॉलिंग, यह फोन पावर की कोई कमी नहीं महसूस होने देता। साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है।

कैमरा : फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक के साथ आता है, जिससे फोटो की क्वालिटी बेहतरीन बन जाती है। नाइट मोड, पोर्ट्रेट, HDR जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो यूजर्स को प्रोफेशनल फोटोग्राफी का मजा देते हैं।

डील: टेक्नो के दोनों फोन में फिजिकल RAM 8GB है, लेकिन इसमें RAM Expansion तकनीक दी गई है जिससे इंटरनल स्टोरेज से 8GB तक वर्चुअल RAM मिलती है और फोन 16GB रैम की तरह काम करता है। इससे ऐप्स ओपनिंग, गेमिंग और स्मूथ परफॉर्मेंस मिलता है। फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन ब्राइट और स्मूथ है, जिससे वीडियो और गेमिंग एक्सपीरियंस बेहद शानदार हो जाता है।

TECNO Pova 7 5G सीरीज के दोनों फोन में एक खास Emergency Satellite Calling फीचर या फिर Wi-Fi Calling तकनीक है जिससे आप बिना नेटवर्क एरिया में भी कॉल कर सकते हैं, जब तक Wi-Fi कनेक्शन मौजूद हो। यह फीचर ऐसे इलाकों में बेहद फायदेमंद हो सकता है जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी कमजोर है।