Stock Market: सेंसेक्स 67 अंक सुधरकर 83307 पर और निफ्टी 25400 के पार

0
5

नई दिल्ली। Stock Market Opened : भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को हल्की तेजी देखने को मिली। निवेशक अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लागू करने की आखिरी तारीख पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे बाजार में सतर्कता बनी हुई है।

बीएसई सेंसेक्स 67 अंकों की बढ़त के साथ 83,307 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 13 अंकों की तेजी के साथ 25,418 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स
बाजार में बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में 0.3% से 2% तक की बढ़त दर्ज की गई।

टॉप लूजर्स
वहीं, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, मारुति सुज़ुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट देखी गई। ये शेयर अधिकतम 8% तक टूटे। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.04% की गिरावट रही जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20% कमजोर हुआ। फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयरों में 0.25% की तेजी रही। ये आज के सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर रहे।

कल कैसी थी बाजार की चाल
भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिन के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 131 अंकों की बढ़त के साथ की और कारोबार के दौरान यह 83,850.09 के उच्चतम और 83,186.74 के न्यूनतम स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 170.22 अंक यानी 0.20% की गिरावट के साथ 83,239.47 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी-50 ने 25,505.10 पर ओपनिंग की और दिनभर के कारोबार में 25,587.50 का उच्च और 25,384.35 का निचला स्तर छुआ। अंत में यह 48.10 अंक यानी 0.19% की गिरावट के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ।