नई दिल्ली। Stock Market Closed : भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। मगर कारोबार के आखिरी कुछ घंटों में बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में हुई बिकवाली के दबाव से दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 लाल निशान में बंद हुए।
निवेशक इस खबर का आकलन कर रहे थे कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौता जल्द हो सकता है, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ से बचा जा सकेगा। ये टैरिफ 9 जुलाई से लागू होने वाले हैं।
30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने दिन की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ की और 131 अंक ऊपर खुला। कारोबार के दौरान यह 83,850.09 के उच्चतम स्तर और 83,186.74 के न्यूनतम स्तर तक गया। अंत में सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 83,239.47 अंक पर बंद हुआ।
वहीं, एनएसई निफ्टी-50 (NSE Nifty-50) ने 25,505.10 अंक पर ओपनिंग की। दिन में इसने 25,587.50 का ऊपरी और 25,384.35 का निचला स्तर छुआ। आखिर में निफ्टी 48.10 अंक यानी 0.19% की कमजोरी के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ।
टॉप-5 गेनर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 शेयर हरे निशान में रहे। मारुति, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, NTPC और HUL सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इनमें 0.36% से करीब 1% की तेजी रही। इसके अलावा, ईटरनल, टाटा मोटर्स, M&M, ITC, सन फार्मा और रिलायंस बढ़त में रहे।
टॉप-5 लूजर्स
वहीं, दूसरी तरफ सेसेक्स के 30 में से 19 शेयर लाल निशान में रहे। कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स और टाइटन सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इनमें 0.76% से करीब 2% की गिरावट रही। इसके अलावा, ट्रेंट, SBI, TCS, भारती एयरटेल, HCL टेक, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, L&T, BEL, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, ICICI बैंक, टाटा स्टील और HDFC बैंक गिरावट लेकर बंद हुए।
बैंकिंग, मेटल और रियल्टी शेयरों में गिरावट
ब्रोडर मार्केट्स की बात करें तो निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ लगभग स्थिर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.26% गिरकर बंद हुआ। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.89% की गिरावट के साथ टॉप सेक्टोरल लूजर रहा। पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और सेंट्रल बैंक में बिकवाली इसका कारण रही। इसके अलावा, निफ्टी मेटल, रियल्टी, बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया, ऑटो, फार्मा, हेल्थकेयर, कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।