जोसा काउंसलिंग थर्ड राउंड में 1314967 रैंक वाले को सीट, IIT में 16664 रैंक को

0
8

नई दिल्ली। JOSAA Counselling 3rd round : जोसा काउंसलिंग के तीसरे राउंड के सीट अलॉटमेंट में जेंडर न्यूट्रल पूल कोटे से 1314967 रैंक वाले छात्रों को ओपन कैटेगरी में एनआईटी मिजोरम में होम स्टेट कोटे से मैकेनिकल ब्रांच अलॉट हुई है।

जेंडर न्यूट्रेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 16644 रही है जो कि आईआईटी धारवाड़ की इंटरडिसिप्लीनरी साइंस की 5 वर्षीय ब्रांच की है। फीमेल पूल कोटे से सुपर न्यूमेरेरी सीटें मिलाकर 1002085 रैंक वाली छात्रा को ओपन कैटेगरी में एनआईटी में होम स्टेट कोटे से मिजोरम कंप्यूटर साइंस ब्रांच मिली है। फीमेल पूल कोटे से आईआईटी की क्लोजिंग रैंक 25549 रही की धनबाद की फीजिकल साइंस 5 वर्षीय ब्रांच की है।

जिन स्टूडेंट्स को तीसरे राउंड में सीटें आवंटित की गयी है, उन्हें चार जुलाई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी। अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त, शुल्क भुगतान या दस्तावेज सत्यापन से संबंधित किसी भी समस्या को पांच जुलाई शाम 5 बजे तक ठीक करना होगा। उम्मीदवारों को जोसा काउंसिलिंग तीसरे राउंड के लिये बताये गये दस्तावेजों को जमा करना होगा।

आईआईटी बॉम्बे के सीएसई ( BTech CSE ) की ओपनिंग क्लोजिंग रैंक (ऑल इंडिया कोटा)

  • ओपन सीट, जेंडर न्यूट्रल – ओपनिंग रैंक-1, क्लोजिंग रैंक-66
  • ओपन सीट, फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) – ओपनिंग रैंक-29, क्लोजिंग रैंक- 296
  • ओपन सीट (दिव्यांग) , जेंडर न्यूट्रल – ओपनिंग रैंक-1, क्लोजिंग रैंक-4
  • ओपन सीट, फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) – ओपनिंग रैंक-12, क्लोजिंग रैंक-12
  • ईडब्ल्यूएस (जेंडर न्यूट्रल) – ओपनिंग रैंक-5, क्लोजिंग रैंक-20
  • ईडब्ल्यूएस फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) – ओपनिंग रैंक-38, क्लोजिंग रैंक-53
  • ओबीसी एनसीएल जेंडर न्यूट्रल – ओपनिंग रैंक-6, क्लोजिंग रैंक-54
  • ओबीसी एनसीएल फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) – ओपनिंग रैंक- 70, क्लोजिंग रैंक- 331
  • एससी जेंडर न्यूट्रल – ओपनिंग रैंक-1, क्लोजिंग रैंक-31
  • एससी फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) – ओपनिंग रैंक- 111, क्लोजिंग रैंक- 270
  • एसटी जेंडर न्यूट्रल – ओपनिंग रैंक-2, क्लोजिंग रैंक-19
  • एसटी फीमेल ऑनली (सुपरिन्युमेरेरी समेत) – ओपनिंग रैंक- 17, क्लोजिंग रैंक- 76
  • अन्य आईआईटी की स्थिति (ओपन सीट, जेंडर न्यूट्रल )
  • आईआईटी दिल्ली- बीटेक सीएसई- ओपनिंग रैंक-24, क्लोजिंग रैंक-125
  • आईआईटी मद्रास, बीटेक सीएसई- ओपनिंग रैंक-79, क्लोजिंग रैंक-171
  • आईआईटी कानपुर- बीटेक सीएसई- ओपनिंग रैंक-147, क्लोजिंग रैंक-270
  • आईआईटी खड़गपुर- बीटेक सीएसई- ओपनिंग रैंक-238, क्लोजिंग रैंक-450
  • आईआईटी रुड़की- बीटेक सीएसई- ओपनिंग रैंक-271, क्लोजिंग रैंक-549
  • आईआईटी बीएचयू वाराणसी- बीटेक सीएसई- ओपनिंग रैंक-734, क्लोजिंग रैंक-1352
  • आईआईटी धनबाद- बीटेक सीएसई- ओपनिंग रैंक-2143, क्लोजिंग रैंक-3348

जोसा काउंसलिंग अहम तिथियां

  • जिन छात्रों को सीट अलॉट हुई है, उनके लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस का भुगतान, दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई, 2025 तक है।
  • फीस भुगतान संबंधी समस्याओं के समाधान 5 जुलाई, 2025 को किया जाएंगे।
  • सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया से विदड्राल की अंतिम तिथि 5 जुलाई, 2025 है।
  • जोसा काउंसलिंग 2025 के कुल छह राउंड होंगे, जिसके बाद NIT+ सिस्टम के लिए एक अलग दाखिला प्रक्रिया होगी। राउंड 4 का सीट आवंटन 6 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
  • पांचवें राउंड का एलॉटमेंट 11 जुलाई को होगा।
  • अंतिम यानी छठे राउण्ड का सीट आवंटन 16 जुलाई को होगा।