नई दिल्ली। Samsung कंपनी अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। 9 जुलाई को होने वाले इवेंट में Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 लॉन्च होने वाले हैं। पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट्स में एक और फोल्डेबल डिवाइस Galaxy Z Flip 7 FE की बात कही जा रही है।
जी हां, इस साल कंपनी किफायती फोल्डेबल फ्लिप स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट रिपोर्ट में इस बार भी फोन की लॉन्चिंग की खबर सामने आई है। अगर ऐसा हुआ तो इवेंट में कंपनी के तीन फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE पेश किए जाएंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं।
इवेंट से पहले ही, स्मार्टफोन के कवर बनाने वाली जानी-मानी कंपनी Spigen ने गलती से Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Flip 7 FE दोनों अपपमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कवर लिस्ट कर दिए। लिस्टिंग को कुछ ही समय बाद तुरंत लिस्टिंग को हटा दिया गया। इससे फोन की पूरी इमेज लीक नहीं हो पाई।
हालांकि, लिस्टिंग से पूरी उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग सैमसंग इवेंट में कंपनी अपना किफायती फ्लिप स्मार्टफोन भी पेश करेगी। बता दें कि अभी तक कंपनी ने फ्लिप फोन का Fan Edition (FE) लॉन्च नहीं किया है। इसे पहली बार लाया जाएगा। हालांकि, अभी तक सैमसंग ने इस संबंध में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।
संभावित फीचर्स
पहले आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में एक किफायती फ्लिप मॉडल जोड़ना चाहता है। यह Galaxy Z Flip 7 का डाउन वजन होगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग के इस फोन से मोटोरोला के लेटेस्ट Razr सीरीज को कड़ी टक्कर मिलेगी। मीडियो रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस बार कंपनी अपने खुद के Exynos चिपेसट की जगह फोन्स को Qualcomm Snapdragon चिपसेट के साथ ला सकता है।
FE एडिशन की बात करें तो इसमें Galax Z Flip 6 जितना कवर डिस्प्ले मिल सकता है। फोन को कंपनी Exynos 2400e चिपसेट के साथ ला सकती है, जो कि Exynos 2400 का लाइट वर्जन होगा। इससे कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को कम कीमत में लॉन्च कर सकेगी। केस की लिस्टिंग से फोन की कोई डिटेल सामने नहीं आई है। हालांकि, इससे यह पता चल रहा है कि 9 जुलाई को होने वाले इवेंट में Galaxy Z Flip 7 से भी पर्दा उठेगा