Stock Market: सेंसेक्स 131 अंक बढ़ कर 83540 पर खुला और निफ्टी 25500 के पार

0
8

नई दिल्ली। Stock Market Opened : शेयर मार्केट की ओपनिंग आज भी ग्रीन हुई है। बीएसई के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने गुरुवार के कारोबार की शुरुआत तेजी के शतक के साथ किया। जबकि, एनएसई का 50 स्टॉक्स वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी की ओपननिंग हॉफ सेंचुरी के साथ हुई। निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 25505 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा और सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ 83540 पर खुला।

ग्लोबल मार्केट के हाल

  • एशियाई बाजार मिले-जुले: गुरुवार को एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान है। जापान का निक्केई 225 (0.15% गिरावट) और टोपिक्स (0.21% गिरावट) नीचे हैं, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी (0.77% उछाल) और कोस्डैक (0.5% उछाल) ऊपर हैं। हांगकांग के हेंग सेंग फ्यूचर्स कमजोर शुरुआत का संकेत दे रहे हैं।
  • वॉल स्ट्रीट ने बनाए रिकॉर्ड: अमेरिकी बाजार मुख्यतः ऊपरी स्तर पर बंद हुए। टेक शेयरों में तेजी और अमेरिका-वियतनाम डील से एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने रिकॉर्ड बंदी दर्ज की। एसएंडपी 500 (0.47% उछाल) 6,227.42 और नैस्डैक (0.94% उछाल) 20,393.13 पर बंद हुआ। डॉऊ जोन्स (0.02% गिरावट) 44,484.42 पर रहा। टेस्ला (4.97%), एप्पल (2.22%), एनवीडिया (2.58%) चमके, जबकि इंटेल (4.25%) और सेंटीन (40%) गिरे।
  • अमेरिका-वियतनाम डील: राष्ट्रपति ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका ने वियतनाम के साथ समझौता किया है, जिससे कई वियतनामी सामानों पर अमेरिकी शुल्क पहले की धमकी के मुकाबले 46% से घटाकर 20% किया जाएगा। अमेरिकी उत्पाद वियतनाम में शुल्क-मुक्त प्रवेश कर सकेंगे।
  • कच्चे तेल के दाम लुढ़के: अमेरिका में कमजोर मांग की आशंका और सरकारी डेटा में इन्वेंटरी में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण कच्चे तेल के दाम गिरे। ब्रेंट क्रूड (0.35% गिरावट) $68.87 प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड (0.36% गिरावट) $67.21 प्रति बैरल पर आ गया।