NEET MDS 2025: नीट एमडीएस राउंड-1 का अंतिम आवंटन परिणाम जारी

0
4

नई दिल्ली। NEET MDS 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) काउंसलिंग के राउंड-1 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in/mds-counselling पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों को रिजल्ट में कोई विसंगति मिलती है, वे कल सुबह 11 बजे तक एमसीसी को सूचित कर सकते हैं। अभ्यर्थी किसी भी विसंगति की सूचना देने के लिए mccresultquery@gmail.com पर मेल कर सकते हैं, जिसके बाद अनंतिम परिणाम को ‘अंतिम’ माना जाएगा।

एमसीसी नोटिस के अनुसार, प्रोविजनल राउंड 1 आवंटन परिणाम केवल सांकेतिक हैं और इसमें बदलाव हो सकता है। उम्मीदवार प्रोविजनल आवंटन सूची में आवंटित सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं। अंतिम परिणाम जारी होने के बाद ही उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज या संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

सीट आवंटन के बाद क्या
जिन छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें आवंटन पत्र के साथ आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। सीट आवंटन परिणाम मेरिट रैंक, भरी गई प्राथमिकताओं और सीट की उपलब्धता पर आधारित है। सीट आवंटन पत्र पर, उम्मीदवारों को अपना नाम, रोल नंबर, रैंक, कोर्स, आवंटित संस्थान, आवंटित कोटा, श्रेणी जैसे विवरण लिखे होते हैं।

राउंड 2 का कार्यक्रम
नीट एमडीएस 2025 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2025 कल घोषित किए जाएंगे और कॉलेज रिपोर्टिंग 4 से 8 जुलाई तक शुरू होगी। राउंड-2 के लिए पंजीकरण 11 जुलाई से शुरू होगा। काउंसलिंग 50% AIQ सीटों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं और ESIC कॉलेजों में पेश किए जाने वाले एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।