मुंबई। Shefali Jariwala passed away: साल 2002 में पॉप सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। 42 वर्षीय शेफाली ने शुक्रवार रात मुंबई में अंतिम सांस ली। उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शेफाली को उनके पति और अभिनेता पराग त्यागी तीन अन्य लोगों के साथ बेलव्यू मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल के स्टाफ ने पुष्टि की कि उन्हें मृत अवस्था में लाया गया था। इसके बाद शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है।
शेफाली जरीवाला सिर्फ ‘कांटा लगा’ गर्ल के नाम से ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बना चुकी थीं। वह बिग बॉस 13 में नजर आई थीं और उनकी स्पष्टवादी छवि व मजबूती से अपनी बात रखने के लिए खूब सराही गई थीं।
शेफाली ने अपने करियर के दौरान मिर्गी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संघर्षों को खुलकर साझा किया था। उन्होंने कई बार इंटरव्यू और सोशल मीडिया के जरिए यह बताया कि कैसे वह इन चुनौतियों का सामना करती रहीं। उनकी ईमानदारी और साहस के लिए उन्हें काफी सराहना मिली।
शेफाली के परिवार में उनके पति पराग त्यागी हैं। दोनों की शादी 2014 में हुई थी। पराग को पवित्र रिश्ता, जोधा अकबर और ब्रह्मराक्षस जैसे टीवी शोज़ के लिए जाना जाता है। दोनों ने नच बलिए के सीजन 5 और 7 में भी साथ हिस्सा लिया था।
शेफाली और पराग की मुलाकात दोस्तों की एक डिनर पार्टी में हुई थी। 2009 में शेफाली का मीत ब्रदर्स के हरीमीत सिंह से तलाक हो गया था। इसके बाद पराग और शेफाली के बीच नजदीकियां बढ़ीं और चार साल के रिलेशनशिप के बाद उन्होंने शादी कर ली।
शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन
इस बीच, बता दें कि शेफाली जरीवाला की कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हुई। उन्हें उनके पति पराग त्यागी और बाकी लोगों द्वारा बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया।
शेफाली को पड़ते थे मिर्गी के दौरे
‘कांटा लगा’ के बाद अपने करियर पर मिर्गी के प्रभाव के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा, ‘कांटा लगा करने के बाद, लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं ज्यादा काम क्यों नहीं करती। अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे की वजह से ही मैं ज्यादा काम नहीं कर पाती थी। मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा। यह 15 साल तक चलता रहा।’
डिप्रेशन से भी जूझ रही थीं
उसी इंटरव्यू में, शेफाली ने गर्व से बताया कि वह नौ साल से दौरे से मुक्त थीं। उन्होंने अपनी रिकवरी का श्रेय इमोशनल सपोर्ट को दिया। शेफाली ने कहा था, ‘मुझे खुद पर गर्व है क्योंकि मैंने अपने डिप्रेशन, घबराहट के दौरे और चिंता को एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की तरह बनाया।’
सेलेब्स और फैंस में शोक की लहर
शेफाली के अचानक हुए निधन से मनोरंजन जगत और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज और फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके योगदान को याद कर रहे हैं। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की जाएंगी।