महिंद्रा स्कॉर्पियो N का ADAS वैरिएंट लॉन्च, जानिए पेट्रोल एवं डीजल मॉडल की कीमत

0
9

नई दिल्ली। महिंद्रा ने अपनी मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कॉर्पियो N का नया ADAS वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन में लॉन्च किया है।

इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.35 लाख रुपए है। इसके साथ ही, ऑटोमेकर ने ज्यादा फीचर्स के साथ एक नया Z8T वैरिएंट भी जोड़ा है, जो Z8L वैरिएंट से नीचे होगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.29 लाख रुपए है। चलिए फटाफट इसके वैरिएंट की कीमतों पर एक नजर डालते हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N ADAS के वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत
वैरिएंटपेट्रोल MTपेट्रोल ATडीजल 2WD MTडीजल 2WD ATडीजल 4WD MTडीजल 4WD AT
ZST₹ 20.29 लाख₹ 21.71 लाख₹ 20.69 लाख₹ 22.18 लाख₹ 22.80 लाख₹ 24.36 लाख
ZSL (ADAS) 7-सीटर₹ 21.35 लाख₹ 22.77 लाख₹ 21.75 लाख₹ 23.24 लाख₹ 23.86 लाख₹ 25.42 लाख
ZSL (ADAS) 6-सीटर₹ 21.60 लाख₹ 22.96 लाख₹ 22.12 लाख₹ 23.48 लाख

महिंद्रा स्कॉर्पियो N Z8L को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 7 और 6 सीटों वाले लेआउट में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, ADAS-स्पेक स्कॉर्पियो N को 2WD और 4WD के रूप में भी सिलेक्ट कर पाएंगे। टेक्नोलॉजी की बात करें तो, स्कॉर्पियो N में लेवल 2 ADAS सूट है, जिसमें 10 फीचर्स शामिल हैं।

इसमें आगे की टक्कर की चेतावनी, स्टॉप एंड गो के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन और बेहतर ड्राइविंग सुविधा और सुरक्षा के लिए हाई बीम असिस्ट शामिल हैं।

इसके अलावा, नया Z8T वैरिएंट Z8 और Z8L वैरिएंट के बीच में है। इस नए वैरिएंट में 18-इंच डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, 12-स्पीकर सोनी-ब्रांडेड ऑडियो सिस्टम, फ्रंट कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, सिक्स-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे कई फीचर्स दिए हैं।