सिंगल चार्ज में 835 km की रेंज देने वाली Xiaomi की इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च

0
10

नई दिल्ली। Xiaomi YU7 SUV Price: कौन कहता है कि दुनिया में सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक कारें नहीं हैं, वो जरा एक बार शाओमी की वाईयू7 एसयूवी देख लें, फिर उन्हें यकीन हो जाएगा कि खेल काफी बदल चुका है। जी हां, शाओमी ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार शाओमी वाईयू7 लॉन्च कर दी है, जो टेस्ला मॉडल वाई की चीन में हालत खराब कर सकती है।

किफायती दाम में स्पोर्ट्स कारों जैसे लुक और डिजाइन, करोड़ों रुपये की लग्जरी कारों वाले फीचर्स और 835 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज। अब सबसे दिलचस्प है इसकी कीमत, जो कि शुरुआती एक्स शोरूम में महज 30 लाख रुपये है। आइए, अब जरा आपको शाओमी वाईयू7 के बारे में विस्तार से बताते हैं।

वेरिएंट और प्राइस
शाओमी वाईयू7 एसयूवी को चाइनीज मार्केट में कुल 3 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनमें YU7 मॉडल की भारतीय मुद्रा में एक्स शोरूम प्राइस 30.29 लाख रुपये है। वहीं, YU7 Pro मॉडल की कीमत 32.24 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट YU7 Max की कीमत 39.42 लाख रुपये है। शाओमी की यह इलेक्ट्रिक कार चाइना में बेहद पॉपुलर टेस्ला मॉडल वाई (Tesla Model Y) की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी है।

बैटरी क्षमता और रेंज
शाओमी वाईयू7 की बैटरी क्षमता और रेंज के बारे में बताएं तो YU7 वेरिएंट में 96.3 kWh की बैटरी लगी है, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 835 किलोमीटर तक की है। वहीं, YU7 Pro में भी 96.3 kWh की ही बैटरी लगी है, जो कि सिंगल चार्ज में 770 किलोमीटर तक चल सकती है। टॉप वेरिएंट YU7 Max में 101.7 kWh की बैटरी लगी है, जो कि एक बार फुल चार्ज में 760 किलोमीटर तक चल सकती है।

पावर और परफॉर्मेंस
शाओमी वाईयू7 एसयूी के मोटर और पावर के बारे में बताएं तो YU7 में सिंगल मोटर लगा है, जो कि 319 हॉर्सपावर और 528 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह रियर व्हील ड्राइव ईवी महज 5.88 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, YU7 Pro मॉडल में डुअल मोटर लगा है और यह ऑल व्हील ड्राइव कार है। वाईयू7 प्रो 496 हॉर्सपावर और 690 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। यह ईवी महज 4.27 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके बाद YU7 Max का नंबर आता है, जो कि ऑल-व्हील ड्राइव मॉडल है और इसका डुअल मोटर सेटअप 690 हॉर्सपावर और 866 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह मॉडल महज 3.23 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।

स्पोर्ट्स कार जैसी
शाओमी वाईयू7 एसयूवी दिखने में फेरारी की स्पोर्ट्स कार जैसी लगती है और इसमें काफी सारे आकर्षक डिजाइन एलिमेंट्स दिखते हैं। इसमें एलईडी लाइट्स, फ्लश डोर हैंडल्स, नए स्टाइलिश अलॉय व्हील्ज समेत काफी सारी बाहरी खूबियां मिलती हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई करीब 4 मीटर और चौड़ाई करीब दो मीटर है। इसकी हाइट 1600 एमएम और व्हीलबेस 3000 मिलीमीटर है।

फीचर्स
शाओमी वाईयू7 एसयूवी (Xiaomi YU7 SUV) की खूबियों की बात करें को इसमें 16.1 इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही एक पैनोरमिक डिस्प्ले मिलता है। बाद बाकी इसमें रियर सीट पर बैठे लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए डुअल डिस्प्ले और रिमोट कंट्रोल, लिडर और रडार बेस्ड अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और मल्टीपल स्टोरेज समेत समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।