नई दिल्ली। Audi q7 signature edition Launched: जर्मन लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने आज अपनी प्रमुख SUV ऑडी Q7 का एक खास वैरिएंट Q7 सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किया है। यह एक्सक्लूसिव एडिशन चुनिंदा प्रीमियम डिजाइन एलिमेंट्स और लक्जरी फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जो Q7 की दमदार मौजूदगी को और भी निखारता है।
इस वैरिएंट में ऑडी रिंग्स एंट्री एलईडी लैंप्स, डायनैमिक व्हील हब कैप्स और इन-व्हीकल एस्प्रेसो मोबाइल कॉफी सिस्टम जैसे इनोवेटिव फीचर्स शामिल हैं, जो इसे बेहद खास बनाते हैं। इस एसयूवी 99,81,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।
डिजाइन में एक्स्ट्रा ग्लैमर
ऑडी Q7 सिग्नेचर एडिशन (Audi Q7 Signature Edition) में कंपनी ने ऑडी जेन्यून एक्सेसरीज (Audi Genuine Accessories) का इस्तेमाल किया है, जिससे इसका लुक और ज्यादा खास हो गया है। इसमें LED पैडल लैंप्स मिलते हैं, जो ऑडी (Audi) का लोगो जमीन पर दिखाते हैं।
इसमें डायनामिक व्हील हब कैप्स दिया गया है, जो चलने पर भी सीधे रहते हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील पेडल कैप्स दिए गए हैं। इसमें नए पेंट फिनिश वाले एलॉय व्हील्स दिए गए हैं और एक मेटालिक की कवर है। ये एसयूवी आपको 5 शानदार कलर में मिलेगी। इसमें Sakhir Gold, Waitomo Blue, Mythos Black, Glacier White, और Samurai Grey जैसे फीचर्स मिलते हैं।
लग्जरी फीचर्स
इसमें आपको कई लग्जरी फीचर्स मिलेंगे। टेक्नोलॉजी (Technology) ट्रिम पर आधारित इस वैरिएंट में दो खास नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे कि इसमें इन-कार कॉफी मेकर (Espresso Mobile System) दिया गया है। इससे अब आपको लंबी ड्राइव पर भी गर्मागर्म कॉफी मिल सकती है। इसमें डैशकैम (Universal Traffic Recorder) दिया गया है।
प्रीमियम फीचर्स
बाकी प्रीमियम फीचर्स भी पहले जैसे ही हैं, जैसे कि इसमें ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस (Audi Virtual Cockpit Plus), Bang & Olufsen 3D साउंड सिस्टम, डुअल टचस्क्रीन MMI नेविगेशन, वायरलेस चार्जिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और पार्क असिस्ट प्लस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह SUV 7 सीट्स के साथ आती है और थर्ड रो इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल है। इसका बूट खोलने के लिए सेंसर्स दिए गए हैं।
पावर और परफॉर्मेंस
Q7 सिग्नेचर एडिशन में वही दमदार इंजन मिलता है। इसमें 3.0 लीटर V6 TFSI पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 340hp की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके स्पीड की बात करें तो मात्र 5.6 सेकंड में ये कार 0–100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 km/h है। इसके अलावा इसमें Audi का quattro ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है। इसमें एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 7 ड्राइव मोड दिए गए हैं, जिसमें ऑफ-रोड मोड भी शामिल है।
सेफ्टी फीचर्स भी टॉप क्लास
इसमें सेफ्टी फीचर्स भी टॉप क्लास के मिलते हैं। इसमें 8 एयरबैग्स, लेन डिपार्चर वार्निंग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।