नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक सिस्टम बनने के कारण राजस्थान में अगले कुछ दिन जबरदस्त बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 23 व 24 जून को पूर्वी राजस्थान में अति भारी व अत्यधिक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। आज टोंक व बूंदी में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
वहीं भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर में अति भारी वर्षा तथा उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, झालावाड़, धौलपुर, भरतपुर, बारां और अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी है।
रविवार को भी प्रदेश में भारी बारिश हुई। इसमें माउंट आबू में सबसे ज्यादा 190 एमएम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में 8 स्थानों पर अति भारी और 11 स्थानों पर भारी वर्षा रिकॉर्ड हुई। प्रदेश के बांधों में भी पानी की आवक लगातार बनी हुई है। रविवार को भी 72 एमक्यूएम से ज्यादा पानी की आवक बांधों में हुई।
विज्ञापन
अजमेर संभाग में सबसे ज्यादा बारिश
संभागवार वर्षा के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 से 22 जून के बीच अजमेर संभाग में 99.43 एमएम औसत वर्षा हुई, जो सामान्य से 250 प्रतिशत से भी अधिक है। वहीं भरतपुर संभाग में 95.16 प्रतिशत हुई, जो सामान्य से 195 प्रतिशत से अधिक है। जयपुर संभाग में 95.46 एमएम वर्षा हुई, जो सामान्य से 200 प्रतिशत से अधिक रही। जयपुर संभाग में अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर में सामान्य से अत्यधिक तथा खैरथल-तिजारा में सामान्य से अधिक वर्षा हुई। उदयपुर संभाग में सामान्य से 126 प्रतिशत से अधिक, कोटा में सामान्य से 215 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है।
जोधपुर, बीकानेर संभाग में कम
जोधपुर तथा बीकानेर संभाग में बारिश कम हो रही है। इसी के चलते वहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। जोधपुर संभाग में सामान्य से कम बारिश हुई है। वहीं बीकानेर संभाग में सामान्य से 5 प्रतिशत अधिक की वर्षा रिकॉर्ड की गई है।