Investment: इस हफ्ते खुल रहे 14 कंपनियों के आईपीओ, यहां चेक करें प्राइस बैंड

0
16

नई दिल्ली। IPO Investment: प्राइमरी मार्केट में एक बार फिर से बहार लौट आई है। इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियों के आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं। ऐसे में आईपीओ के जरिए शेयर बाजारों में निवेश करने वाले इंवेस्टर्स के लिए यह एक बड़ा मौका है। आइए एक-एक करके जानते हैं किन कंपनियों का आईपीओ इस हफ्ते खुल रहा है…

मंगलवार शेयर बाजारों में 3 बड़े कंपनियों का आईपीओ खुल रहा है। मुंबई के रियल एस्टेट कंपनी कलपतरु का आईपीओ खुलेगा। कंपनी 1590 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 387 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ELLenbarries आईपीओ के जरिए 852.53 करोड़ रुपये जुटाता नजर आएगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 380 रुपये से 400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

इन दोनों कंपनियों के अलावा ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ भी खुल रहा है। कंपनी 119 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है। इस मेनबोर्ड आईपीओ का प्राइस बैंड 67-71 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, ये तीनों आईपीओ 26 जून को बंद हो रहे हैं।

HDB Financial IPO: इस साल का यह सबसे बड़ा आईपीओ है। कंपनी 12500 करोड़ रुपये प्राइमरी मार्केट से जुटाने का प्रयास करेगी। यह मेनबोर्ड आईपीओ 25 जून से 27 जून तक खुला रहेगा। एनबीएफसी ने 700 रुपये से 740 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। इसी दिन संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ भी खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 77 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है।

SME सेगमेंट में कई कंपनियों का IPO हो रहे ओपन
AJC Jewel का आईपीओ 23 जून को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 25 जून तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 14.59 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड 90 रुपये से 95 रुपये तय किया गया है।

24 जून को Shri Hare-Krishna Sponge Iron, Icon Facilitators और Abram Food का आईपीओ खुल रहा है। सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशन्स का आईपीओ 25 जून को खुल जाएगा। इस दिन से Ace Alpha tech के 47.15 करोड़ रुपये के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका मिलेगा। वहीं, प्रो एफएक्स टेक का आईपीओ 26 जून को खुलेगा।

23 जून को खुलने वाले आईपीओ

  • ACJ jewels 90-95 रुपये 1200 9 रुपये

24 जून को खुलने वाले आईपीओ

  • ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स आईपीओ 67-71 रुपये 211 13 रुपये
  • Ellenbarrie Industrial Gases 380-400 रुपये 37 12 रुपये
  • कलपतरु आईपीओ 387-414 रुपये 36 11 रुपये
  • Abram Food IPO 98 रुपये 1200 5 रुपये
  • ICON Facilitators 85-91 रुपये 1200 6 रुपये
  • Shri hare krishna Sponge Iron 56-59 रुपये 2000 —-

25 जून को खुलने वाले आईपीओ

  • संभव स्टील ट्यूब्स आईपीओ 77-82 रुपये 182 8 रुपये
  • एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज 700-740 रुपये 20 49 रुपये
  • सनटेक इंफ्रा सॉल्यूशन्स 81-86 रुपये 1600 8 रुपये
  • सुपरटेक ईवी 87-92 रुपये 1200 —

26 जून को खुलने वाले आईपीओ

  • प्रो एफ एक्स टेक 82-97 रुपये 1600 —
  • ACE Aplha tech 101-107 रुपये 1200 —
  • Valecia India IPO 95-110 1200 —
  • GMP: इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के आधार पर है। इसमें बदलाव संभव है।