निवेश को रहिये तैयार, अगले हफ्ते ₹15000 करोड़ जुटाने उतरेंगी चार बड़ी कंपनियां

0
18

नई दिल्ली। भारत का प्राइमरी मार्केट इस साल की सबसे व्यस्त हलचल देखने जा रहा है। अगले हफ्ते कम से कम चार कंपनियां शेयर बाजार से ₹15,000 करोड़ (करीब $1.7 अरब) जुटाने की योजना बना रही हैं। ये सभी कंपनियां अपने-अपने आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च करेंगी, जिससे निवेशकों में भी एक बार फिर उत्साह देखने को मिल रहा है।

मंगलवार से Kalpataru Ltd., Ellenbarrie Industrial Gases Ltd., और Globe Civil Projects Ltd. शेयर बाजार में अपनी पेशकश शुरू करेंगी। ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से आती हैं और अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए पब्लिक से फंड जुटा रही हैं। इससे बाजार में एक नई तेजी का संकेत मिल रहा है।

बुधवार को HDB Financial Services Ltd. भी अपना बहुप्रतीक्षित IPO लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC Bank Ltd. की सहायक इकाई है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, HDB का यह ऑफर करीब $1.4 अरब (₹11,600 करोड़ से ज़्यादा) का होगा, जो कि इस साल अब तक का सबसे बड़ा IPO है।

मार्च से अब तक NSE Nifty 50 Index में 12 प्रतिशत की मजबूती आई है। इसके अलावा, RBI ने हाल ही में 50 बेसिस पॉइंट की अप्रत्याशित ब्याज दर कटौती की है और बाजार में नकदी (liquidity) भी बढ़ाई है। इन फैसलों ने कंपनियों को पब्लिक लिस्टिंग के लिए अनुकूल माहौल दिया है।

कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के एमडी वी जयशंकर ने कहा है कि, “भारत का सेकेंडरी बाजार हाल ही में मजबूत हुआ है। अच्छी लिक्विडिटी के चलते अगर किसी IPO की कीमत सही रखी गई तो घरेलू और विदेशी निवेशकों से अच्छी मांग आ सकती है।”

Ellenbarrie और Kalpataru भी जुटाएंगी मोटा फंड
जहां Ellenbarrie Industrial Gases Ltd. करीब ₹852 करोड़ जुटाना चाहती है, वहीं Kalpataru Ltd. ने ₹1,590 करोड़ तक का लक्ष्य रखा है। Globe Civil Projects Ltd. का अमाउंट डिटेल फिलहाल सामने नहीं आया है। ये सभी कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में विस्तार की योजना के तहत यह फंड जुटा रही हैं।

LG भी ला सकती है IPO, सितंबर में संभावित लॉन्च
इन सबके बीच खबर यह भी है कि LG Electronics Inc. अपनी भारतीय यूनिट को शेयर बाजार में लाने की योजना पर फिर से विचार कर रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह IPO सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)