नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “Grand Cross of the Order of Makarios III” से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को 1.4 अरब भारतीयों की ओर से स्वीकार करते हुए राष्ट्रपति, सरकार और साइप्रस की जनता के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता प्रकट की।
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सम्मान भारत और साइप्रस के बीच लंबे समय से चले आ रहे गर्मजोशी भरे संबंधों को समर्पित किया, जो साझा मूल्यों और आपसी विश्वास पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान “वसुधैव कुटुंबकम” – “पूरा विश्व एक परिवार है” की भारत की प्राचीन दर्शन की वैश्विक शांति और प्रगति के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
साइप्रस के राष्ट्रपति के साथ बैठक
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति क्रिस्टोडुलाइड्स के बीच साइप्रस के राष्ट्रपति भवन में औपचारिक बातचीत हुई। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रधानमंत्री ने साइप्रस द्वारा अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने और भारत के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आभार प्रकट किया। दोनों नेताओं ने आतंकवाद से मिलकर लड़ने के संकल्प को दोहराया।
प्रधानमंत्री ने साइप्रस की एकता और “Cyprus Question” के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के समर्थन को दोहराया, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों, अंतरराष्ट्रीय कानून और यूरोपीय संघ के नियमों पर आधारित हो।