नई दिल्ली। Stock Market Closed : आखिरकार शेयर बाजार में हो रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स आज 677.55 अंक या फिर 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,796.15 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.92 प्रतिशत या फिर 227.90 अंक की तेजी के साथ 24,946.50 अंक पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स में आज 30 में से 27 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की तेजी मार्केट के क्लोजिंग के टाइम पर देखने को मिली है। वहीं, टीसीएस, एचसीएलटेक, इटरनल, एशियनपेंट्स, टाटा स्टील, कोटकबैंक के शेयरों में 1-1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई और 16 जून को तेज उछाल दर्ज किया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी-50 में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल शेयरों में तेजी के बीच कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 677.55 अंक उछलकर 81,796.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निप्टी-50 227.90 अंक की तेजी के साथ 24,946.50 के स्तर पर बंद हुआ।
30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स सोमवार को 81,034.45 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 81,865.82 के ऊपरी और 81,012.31 के निचले स्तर तक पहुंचा और अंत में 677.55 अंक या 0.84% की तेजी के साथ 81,796.15 पर बंद हुआ।
इसी तरह, 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी-50 24,732.35 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान यह बेंचमार्क इंडेक्स 24,967.10 के ऊपरी और 24,703.60 के निचले स्तर तक पहुंचा और अंत में 227.9 अंकों या 0.92% की बढ़त रही और यह 24,946.50 के स्तर पर बंद हुआ।