नई दिल्ली। IPO News : इस हफ्ते 6 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। इसमें 5 कंपनियों का एनएसई सेगमेंट और एक कंपनी का आईपीओ मेनबोर्ड आईपीओ है। आइए जानते हैं कौन सी कंपनी का आईपीओ किस दिन खुलेगा?
- Patil Automation IPO
इस कंपनी के आईपीओ का साइज 69.61 करोड़ रुपये का है। कंपनी ने 114 रुपये से 120 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। पाटिल ऑटोमेशन लिमिटेड आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,36,800 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एसएमई आईपीओ 16 जून से 18 जून तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 21 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। - Samay Project Services IPO
कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 32 रुपये से 34 रुपये प्रति शेयर है। यह आईपीओ 16 जून से 18 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने 4000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,28,000 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। - Eppeltone Engineers IPO
इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 125 रुपये से 128 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिसकी वजह से निवेशकों को 1,25,000 रुपये का दांव लगाना होगा। यह एसएमई आईपीओ 17 जून से 19 जून तक खुलेगा। बता दें, ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। - Influx Healthtech IPO
कंपनी का आईपीओ 18 जून से 20 जून तक खुला रहेगा। ग्रे मार्केट यह आईपीओ 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 91 रुपये से 96 रुपये है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,09,200 रुपये का दांव लगाना पड़ा है। - Mayasheel Ventures IPO
यह आईपीओ 20 जून से 24 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 44 रुपये से 47 रुपये तक प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी ने 3000 शेयरों का 1,32,000 रुपये का दांव लगाना होगा। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। - Arisinfra Solutions IPO
यह आईपीओ 18 जून से 20 जून तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 499.60 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 210 रुपये से 222 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 67 शेयरों का लॉट बनाया है। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम से 14,070 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, ग्रे मार्केट में 25 रुपये के प्रीमियम पर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है।