नई दिल्ली। Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का असर देश की टॉप-10 में शामिल कंपनियों पर भी देखने को मिला। इनमें से 8 कंपनियों का कुल मार्केट कैप ₹1,65,501.49 करोड़ घट गया। इस दौरान HDFC बैंक की वैल्यू सबसे ज्यादा गिरी।
पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स में 1,070.39 अंकों या 1.30% की गिरावट दर्ज की गई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को छोड़कर बाकी सभी दिग्गज कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट आई। जिन कंपनियों को नुकसान हुआ उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) शामिल हैं।
HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹47,075.97 करोड़ घटकर ₹14,68,777.88 करोड़ रह गया। ICICI बैंक की वैल्यू ₹30,677.44 करोड़ घटकर ₹10,10,375.63 करोड़ हो गई।रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का मार्केट कैप ₹21,516.63 करोड़ घटकर ₹19,31,963.46 करोड़ रह गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वैल्यू ₹18,250.85 करोड़ घटकर ₹7,07,186.89 करोड़ हो गई।
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप ₹16,388.4 करोड़ घटा और अब यह ₹5,44,893.71 करोड़ रह गया है। भारती एयरटेल की वैल्यू ₹15,481.22 करोड़ घटकर ₹10,50,413.33 करोड़ हो गई। वहीं, एलआईसी की मार्केट वैल्यू ₹13,693.62 करोड़ की गिरावट के साथ ₹5,93,379.66 करोड़ पर पहुंच गई।
बजाज फाइनेंस को भी नुकसान हुआ और उसका मार्केट कैप ₹2,417.36 करोड़ घटकर ₹5,80,052.09 करोड़ रह गया। हालांकि, कुछ कंपनियों को इस दौरान फायदा भी हुआ। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप ₹22,215.06 करोड़ बढ़कर ₹12,47,190.95 करोड़ हो गया। इंफोसिस की वैल्यू में भी ₹15,578.3 करोड़ की बढ़त हुई और अब इसका मार्केट कैप ₹6,65,318.03 करोड़ पर पहुंच गया है।
टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट
- रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
- HDFC बैंक
- TCS
- भारती एयरटेल
- ICICI बैंक
- SBI
- इंफोसिस
- LIC
- बजाज फाइनेंस
- HUL