पानी और बिजली की आवश्यकताएं पूरा कर औद्योगिक वातावरण बनाने के प्रयास होंगे

0
8

ऊर्जा मंत्री नागर ने सिमलिया में 40.86 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण, शिलान्यास

कोटा/ सिमलिया। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने शनिवार को सिमलिया क्षेत्र में 40.86 करोड रुपए के कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान चौमाकोट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन में समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान विधिवत् पूजन कर चौमाकोट 132 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि कृषि के लिए बिजली की आवश्यकता होती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार बिजली प्रबंधन पर ध्यान दे रही है। इसके लिए मजबूत तंत्र विकसित करने का काम किया जा रहा है। सिमलिया क्षेत्र में रामड़ी में जीएसएस का शिलान्यास किया जा चुका है और आज चौमा में नए जीएसएस का शिलान्यास संपन्न हुआ है।

क्षेत्र के खेतों तक परवन परियोजना का पानी पहुंचाएंगे। कालीसिंध पर डैम बनाकर वंचित गांवों को पानी देंगे। नौनेरा से पेयजल का पानी भी उपलब्ध कराएंगे। क्षेत्र में 8 लेन राजमार्ग बनने के बाद पानी और बिजली की आवश्यकताओं को पूरा कर औद्योगिक वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को झूलते तार और पोल को ठीक करने के लिए पाबंद किया गया है। सिमलिया में 2 हजार नए खंभे लगेंगे। जिससे बिजली का सुदृढ़ीकरण होगा। मिसिंग लिंक सड़कों की घोषणा हुई है। जिसका लाभ भी इस क्षेत्र को मिल सकेगा। स्पीकर ओम बिरला के माध्यम से एसटी क्षेत्र में मांडा योजना के अंतर्गत प्राथमिक आवश्यकताओं को पूरा करने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी पश्चिमी राजस्थान क्षेत्र में होकर आया हूं। वहां तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में बिजली तंत्र बहुत अस्त व्यस्त है। वहां जीएसएस की जबरदस्त डिमांड है। राजस्थान सरकार इस प्रबंधन को कर रही है।

कार्यक्रम में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर, देहात जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष ऊछमा मीणा, मंडल प्रतिनिधि हंसराज नागर, सरपंच संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव, प्रधान प्रतिनिधि राकेश सनाढ्य, भीमराज मीणा समेत कई लोग मौजूद रहे।

मिसिंग लिंक सड़कों का हुआ लोकार्पण
मंत्री श्रीनागर ने 2. 57 करोड़ की लागत से निर्मित संपर्क सड़क सुहाना से चौमा मालियान के कार्य का लोकार्पण किया। इस दौरान 4.81 करोड़ रुपए की लागत से तैयार संपर्क सड़क चारचौमा से कुराड़ का भी लोकार्पण किया गया।

जीएसएस से मिलेगा क्षैत्र को लाभ
चौमाकोट जीएसएस 132 केवी द्विपथीय डाहरा लाइन का निर्माण चालू किया जाएगा। जहां पर 132/33 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना पर कुल इस ग्रिड सब स्टेशन के निर्माण से लगभग 25.51 लाख यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत छीजत में कमी संभावित है। जिससे लगभग 2.45 करोड रुपए की प्रतिवर्ष बचत होगी। ग्रिड सबस्टेशन के निर्माण से इस क्षेत्र में प्रसारण तंत्र की सुदृढ़ता बढ़ेगी तथा गलाना, चौमाकोट, रेलगांव एवं आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में भी सुधार हो सकेगा। विद्युत क्षेत्र में कमी प्रसारण तंत्र में सुदृढता, वोल्टेज में सुधार व निर्विघ्न आपूर्ति सुनिश्चित होगी।