कोटा। विद्या भारती शिक्षा संस्थान कोटा जिला द्वारा स्वामी विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय में आयोजित किए जा रहे नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग में तृतीय दिवस के वैचारिक सत्र में मुख्य वक्ता विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के प्रांतीय मंत्री प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र अरोड़ा ने प्रशिक्षणार्थी आचार्य/ दीदीयों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा की पंच परिवर्तन में समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य इन पांच आयामों को सम्मिलित किया गया है। विद्या भारती के विद्यालयों में इन पांच आयामों की प्रभावी क्रियान्वयन के माध्यम से समाज में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है। स्व के बोध से नागरिक अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होंगे।
नागरिक कर्तव्य अर्थात नियम और कानून की पालना से समृद्ध एवं उन्नत होगा। सामाजिक समरसता से समाज में व्याप्त ऊंच नीच और जातिगत भेदभाव मिटेंगे। पर्यावरण से सृष्टि का संरक्षण होगा तथा कुटुंब प्रबोधन से परिवार बचेंगे और संस्कार बढ़ेंगे।
वर्ग के प्रबंध प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय मीणा जीवन बीमा ब्रांच मैनेजर रहे। अध्यक्षता विद्या भारती शिक्षा संस्थान कोटा के जिला सचिव सतीश कुमार गौतम ने की। कार्यक्रम का संचालन दिनेश जैन ने किया तथा परिचय मुकेश वैष्णव ने करवाया।