120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा वाला Lava का फोन 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च

0
14

नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Lava ने फिर एक बार बजट में तगड़ा फ्लैगशिप फोन लॉन्च किया है। आज कंपनी ने Storm Play 5G को लॉन्च किया है। यह एक ऐसा डिवाइस है जिसमें हाई-एंड स्पेसिफिकेशन को 10,000 रुपये से भी कम में पेश किया गया है।

यह फोन बजट सेगमेंट में दुनिया के सबसे दमदार डिमेंसिटी 7060 चिपसेट, LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज और 120Hz डिस्प्ले लेकर आया है। जानिए फोन की कीमत, सेल डेट और ऑफर्स की डिटेल्स:

Lava Storm Play की कीमत
लावा के इस फोन को केवल एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है जो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज से लैस है। इस फोन की कीमत केवल 9,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन 24 जून से Amazon पर 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में फर्स्ट सेल के लिए उपलब्ध होगा।

फीचर्स और स्पेक्स
लावा Storm Play 5G में MediaTek का नया Dimensity 7060 5G प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है। इसमें 6GB की तेज LPDDR5 RAM है, जिसे 6GB वर्चुअल RAM से और बढ़ाया जा सकता है। यानी आपको टोटल 12GB रैम मिल जाती है। स्टोरेज के लिए आपको 128GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जो फास्ट डेटा रीडिंग/राइटिंग के लिए जानी जाती है।

फोन में 6.75 इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो देखने के अनुभव को काफी स्मूद बना देती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो लो-लाइट में भी अच्छी तस्वीरें लेने में सक्षम है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

लावा फोन की खासियत
Lava Storm Play में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो पूरे दिन आसानी से चलती है। साथ ही 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे आपको बार-बार चार्जर नहीं लगाना पड़ेगा। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल सिम 5G सपोर्ट, और IP64 रेटिंग भी दी गई है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है।

सबसे खास बात ये है कि फोन क्लीन एंड्रॉयड 15 पर चलता है बिना किसी ब्लोटवेयर के, यानी न कोई फालतू ऐप्स, न पॉप-अप ऐप। कंपनी इसमें 1 मेजर OS अपडेट और 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा कर रही है।