Market Update: सेंसेक्स 1337 अंक टूटा, निवेशकों के 2 मिनट में 8 लाख करोड़ डूबे

0
12

नई दिल्ली। Stock Market Updates :भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को जोरदार गिरावट देखने को मिली। इज़राइल के ईरान पर किए गए अचानक हवाई हमले ने निवेशकों को चौंका दिया। इस खबर की वजह से बीएसई सेंसेक्स 1337 अंक की बड़ी गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 80,354.5 के निचले स्तर तक लुढ़क गया।

दूसरी ओर, निफ्टी50 इंडेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 24,500 के नीचे फिसलते हुए 24,473 के स्तर तक पहुंच गया। बाजार खुलते ही निवेशकों की संपत्ति 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई।

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Mcap) गुरुवार को बाजार होने के बाद 450,52,928 करोड़ रुपये था। जबकि शुक्रवार बाजार खुलते ही 9:17 बजे यह 442 लाख करोड़ रुपये आ गया। इस तरह, निवेशकों की वेल्थ दो मिनट में 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा घट गई।

ब्रॉडर मार्केट्स में भी कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.35% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.55% की गिरावट दर्ज की गई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज लाल निशान में नजर आए। निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल इंडेक्स में करीब 1.5% की गिरावट रही।

शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। इजरायल और ईरान के बीच बढ़े टेंशन की वजह से घरेलू स्टॉक मार्केट क्रैश कर गया है। सेंसेक्स 1264.17 अंक की गिरावट के बाद 80,427.81 अंक पर खुला है। वहीं, निफ्टी 24,473 पर खुला है। तेल कंपनियां जैसे बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओएसी की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स 1.39 प्रतिशत या फिर 1132.21 अंक की गिरावट के साथ 80,559.77 अंक पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, निफ्टी 1.08 प्रतिशत या फिर 268.40 अंक की गिरावट के साथ 24,619.65 अंक पर ट्रेड कर रहा था। बता दें, सेंसेक्स की टॉप 30 की 30 कंपनियां लाल निशान पर ट्रेड कर रही हैं।

कल 636 अंक गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 636.24 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,737.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 798.66 अंक तक नीचे आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,542.50 अंक पर बंद हुआ।