Silver ETF: मई में सोने से ज्यादा चांदी में हुआ 853 करोड़ रुपये का निवेश

0
30

नई दिल्ली। Silver ETF: चांदी का प्रदर्शन सोने से बेहतर रहा है इसलिए निवेशक भी इस पर खूब दांव लगा रहे हैं। अप्रैल 2023 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में निवेश लगातार तीसरे महीने गोल्ड ईटीएफ से अधिक रहा है।

म्युचुअल फंड के संगठन एम्फी के आंकड़ों के अनुसार मई में सिल्वर ईटीएफ में 853 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ जबकि गोल्ड ईटीएफ में 292 करोड़ रुपये का निवेश किया गया। मार्च 2025 से अभी तक सिल्वर ईटीएफ में 2,277 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।

म्युचुअल फंड उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि यह निवेश ढेर सारे निवेशकों से आ रहा है क्योंकि हाल के महीनों में सिल्वर ईटीएफ में निवेश खाते या फोलियो तेजी से बढ़े हैं। 2025 के पहले पांच महीनों में सिल्वर ईटीएफ फोलियो 35 फीसदी बढ़कर 8,38,000 हो गए। इसकी तुलना में गोल्ड ईटीएफ फोलियो में 15 फीसदी का ही इजाफा हुआ। हालांकि, इसके बावजूद मई के अंत में गोल्ड ईटीएफ फोलियो की संख्या 74 लाख थी।

यानी सिल्वर ईटीएफ आकार के मामले में गोल्ड ईटीएफ का एक अंश ही है। हालांकि इसकी वजह यह भी है कि म्युचुअल फंड की ओर से इस तरह की पहली योजना वर्ष2022 में शुरू की गई थी। हाल के वर्षों में सोने के बेहतर प्रदर्शन का मतलब यह भी है कि जिंस सेगमेंट में गोल्ड ईटीएफ पसंदीदा विकल्प बना हुआ है।

हालांकि अब प्रदर्शन की तस्वीर बदलने के संकेत दिख रहे हैं। बीते एक महीने में चांदी की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है जबकि सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 10 जून को घरेलू बाजार में चांदी का दाम 1.07 लाख रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

कीमत में तेजी और मांग बढ़ने से विश्लेषकों ने चांदी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाया है। मोतीलाल ओसवाल एएमसी में पैसिव बिजनेस के शोध प्रमुख चेतन कुकरेजा ने कहा कि आपूर्ति घटने और औद्योगिक मांग बढ़ने के कारण चांदी में खूब निवेश हो रहा है।

ग्रो एएमसी के सीईओ वरुण गुप्ता ने कहा, ‘हाल के महीनों में चांदी की आपूर्ति में कम रहने और सिल्वर ईटीएफ पर सोने की तुलना में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद से चांदी में निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है।’

सैमको सिक्योरिटीज के विश्लेषण के अनुसार चांदी की कीमतों में कोई दायरा टूटने के बाद आम तौर पर मजबूत तेजी आती है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘85.7 फीसदी मामलों में (जब चांदी ने अपने पिछले उच्च स्तर को पार किया है), चांदी ने मूल्य दायरा पार किया है और 12 महीने में औसतन 26.1 फीसदी रिटर्न दिया है।’

सिल्वर ईटीएफ में मुख्य रूप से व्यक्तिगत निवेशक पैसा लगाते हैं। इसके अलावा मल्टी ऐसेट फंड भी सिल्वर व गोल्ड ईटीएफ के प्रमुख निवेशक हैं।